एमपी के बालाघाट में मधुमक्खियों के हमले में 1 की मौत, नहर की सफाई कर रहे दो दर्जन मजदूर हुए थे घायल

एमपी के बालाघाट में मधुमक्खियों के हमले में 1 की मौत, नहर की सफाई कर रहे दो दर्जन मजदूर हुए थे घायल

प्रेषित समय :15:24:21 PM / Wed, Sep 21st, 2022

बालाघाट. एमपी के बालाघाट जिले के भरवेली थाना क्षेत्र के ग्राम टवेझरी के समीप गांगुलपार की छोटी नहर की सफाई कर रहे मजदूरों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया था जिसमें करीब दो दर्जन मजदूर घायल हो गए थे, जिन्हें जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था. उपचार के दौरान मजदूर सुखलाल पिता पुन्नुलाल नगपुर 54 वर्ष पायली निवासी की मौत हो गई है, जिसकी जानकारी मिलने पर अस्पताल चौकी पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई को पूर्ण किया था और आज शव का परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजनों को सौंप दिया है. मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है.

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम टवेझरी समीप गांगुलपरा जलाशय की छोटी नहर में उस समय भगदड़ मच गई जब नहर की सफाई कर रहे मजदूरों पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. मधुमक्खियों द्वारा किए गए अचानक इस हमले में दो दर्जन मजदूरों को मधुमक्खियों ने काट कर घायल कर दिया .सभी मजदूरों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जिनमें 11 महिला मजदूर शामिल हैं. सभी मजदूर ग्राम पायली थाना भरवेली निवासी है. मधुमक्खियों के अचानक इस हमले में मजदूरों में भगदड़ मच गई कुछ मजदूरों ने भागकर जान बचाई तो कुछ मजदूरों ने नहर के पानी में डूब कर अपनी जान बचाई मधुमक्खियों के हमले का क्रम करीब आधा घंटा तक जारी रहा मधुमक्खियों के भाग जाने के बाद यह खबर जब गांव में पहुंची, तब गांव के लोगों ने 108 एंबुलेंस बुलाकर सभी मजदूरों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पैसेंजर ट्रेन शुरू नहीं होने से बालाघाट में आक्रोश, ग्रामीणों ने किया धरना-प्रदर्शन, मार्केट भी रहा बंद

एमपी के बालाघाट में पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने की युवक की हत्या, घटना स्थल पर मिले पर्चे

30 जून से जबलपुर-चांदाफोर्ट ट्रेन की सेवा हो रही बहाल, नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया जाने वाले यात्रियों को मिलेगा लाभ

एमपी के बालाघाट में तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत

एमपी के बालाघाट में पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराये 1 महिला सहित तीन नक्सली

Leave a Reply