सीएसएमटी-मालदा टाउन-सीएसएमटी के बीच जबलपुर होकर चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

सीएसएमटी-मालदा टाउन-सीएसएमटी के बीच जबलपुर होकर चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

प्रेषित समय :18:35:28 PM / Mon, Sep 26th, 2022

जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा दुर्गा पूजा-दिवाली-छठ त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त यातायात क्लीयर करने के उद्देश्य से स्पेशल गाड़ी संख्या 01031/01032  छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-मालदा टाउन-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के मध्य दो-दो ट्रिप  स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. यह गाड़ी पमरे के इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी.

इस गाड़ी की विस्तृत जानकारी

गाड़ी संख्या 01031 सीएसएमटी से मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन दो ट्रिप के लिए दिनांक 17.10.2022 एवं 24.10.2022 को सीएसएमटी स्टेशन से 11.05 बजे प्रस्थान कर इटारसी  22.25 बजे, पिपरिया 23.30 बजे पहुंचकर अगले दिन जबलपुर 01.40 बजे, कटनी 03.05 बजे, सतना 04.35 बजे और तीसरे दिन 00.45 बजे मालदा टाउन स्टेशन पहुँचेगी.

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 01032 मालदा टाउन से सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन दो ट्रिप के लिए दिनांक 19.10.2022 एवं 26.10.2022 को मालदा टाउन स्टेशन से 12.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सतना 05.10 बजे, कटनी 06.30 बजे, जबलपुर 08.05 बजे, पिपरिया 10.38 बजे, इटारसी  12.25 बजे और तीसरे दिन 03.50 बजे सीएसएमटी स्टेशन पहुँचेगी.

कोच कम्पोजीशन- इस गाड़ी में  02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 08 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 04 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 01 एसएलआरडी एवं 01 जनरेटर कार सहित कुल 20 कोच रहेंगे.

इन  स्टेशनों पर रहेगा ठहराव

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में दादर, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिजऱ्ापुर, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, किउल, अभयपुर, जमालपुर, सुल्तानगंज, भागलपुर, कहलगांव,साहिबगंज, बरहरवा एवं न्यू फरक्का स्टेशनों पर रुकेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

नवरात्रि पर मैहर में रेलवे ने की श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम, 16 ट्रेनों का स्टॉपेज

WCR में ZRUCC की बैठक: सदस्यों ने रीवा-मुंबई ट्रेन के फेरे बढ़ाने, जबलपुर-रायपुर, सागर-पुणे ट्रेन चलाने की रखी मांग

5 अक्टूबर से फिर शुरू हो रही कटनी-चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल ट्रेन

कटनी-बीना के बीच थर्ड लाइन कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग होगा कार्य, कई ट्रेन निरस्त, डायवर्ट की गई

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आतंक, दंतेवाड़ा में ट्रेन के ड्राइवर-गार्ड की वॉकी टॉकी छीनी

Leave a Reply