गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: सबका सियासी हिसाब गड़बड़ा रहा है कि आप किसके वोट काटेगी?

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: सबका सियासी हिसाब गड़बड़ा रहा है कि आप किसके वोट काटेगी?

प्रेषित समय :19:33:38 PM / Mon, Oct 3rd, 2022

प्रदीप द्विवेदी. गुजरात विधानसभा चुनाव करीब आ रहे हैं और सबकी उत्सुकता यही है कि इस बार किसकी सरकार बनेगी.
गुजरात में ज्यादातर पॉलिटिकल फेक्टर तो वही हैं, जो पिछली बार थे, लेकिन एक नया पॉलिटिकल फेक्टर है- आम आदमी पार्टी की बढ़ती सक्रियता.
सबको उलझानेवाला बड़ा सवाल यही है कि आम आदमी पार्टी किसका नुकसान करेगी, बीजेपी का या कांग्रेस का?
राजनीति जानकारों का मानना है कि पहले यह तो पता चले कि आम आदमी पार्टी का असर- कितनी हकीकत, कितना हंगामा है.
यदि आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के वोट को ज्यादा नुकसान पहुंचाया, तो बीजेपी फिर से सत्ता में होगी, बीजेपी के वोट को काटा, तो कांग्रेस सत्ता में होगी और यदि बीजेपी- कांग्रेस, दोनों के वोटों का नुकसान पहुंचाया, तो त्रिशंकु सरकार होगी, लेकिन ज्यादातर लोगों का मानना है कि आम आदमी पार्टी के लिए तो सरकार बनाना बेहद मुश्किल है.
वैसे आम आदमी पार्टी ने जो रणनीति बनाई है, उसका हमला बीजेपी के वोट बैंक पर है, क्योंकि उसका मानना है कि अव्वल तो कांग्रेस के वोट बैंक को तोड़ना आसान नहीं है और तोड़ भी लें, तो जीत के लिए पर्याप्त नहीं है.
यही वजह है कि मुस्लिमों से जुड़े ताजा मुद्दों पर आप मौन ही रही है.
यही नहीं, जिस तरह से ऑटो रिक्शा वाले की कहानी सामने आई है, वह इस आशंका को भी मजबूत करती है कि आप को मिलने वाला समर्थन प्रायोजित है, जो समय आने पर फिर से बीजेपी के पाले में होगा.
गुजरात चुनाव को लेकर जो सबसे पहला एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर के द्वारा किया  गया ओपिनियन पोल आया है, वह तो बताता है कि वोट प्रतिशत तो आम आदमी पार्टी का कांग्रेस से ज्यादा है, लेकिन सीटें कांग्रेस को आप से ज्यादा मिलेगी और सबसे ज्यादा सीटों के साथ बीजेपी की सरकार बनेगी.
इसके अनुसार गुजरात में कुल सीट-182 में से बीजेपी को 135-143, कांग्रेस को 36-44, आप को 0-2 और अन्य को 0-3 सीटें मिलेंगी.
कमाल है! गुजरात में मोदी जी मात कैसे खा गए?
https://www.palpalindia.com/2022/10/02/gujarat-Himachal-Pradesh-Election-Opinion-Poll-Modi-ABP-News-and-C-Voter-Gaurav-Narendra-Bhai-Popularity-news-in-hindi.html
कभी आम को काटकर, कभी चूसकर खाएं!
https://www.palpalindia.com/2022/09/17/kla-sanskriti-Pradeep-ke-dohe-nehru-inflation-black-money-hindu-muslim-votes-politics-news-in-hindi.html

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गुजरात इनके हाथ से फिसल गया, अमानतुल्लाह को जमानत पर बोले केजरीवाल

प्रदीप द्विवेदीः कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर भी अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री रखना ही होगा, वरना राजस्थान भी गुजरात बन जाएगा?

गुजरात विधानसभा में जबर्दस्त हंगामा: कांग्रेस के 12 विधायक सस्पेंड, पार्टी बोली- यह लोकतंत्र की हत्या

राहुल गांधी का गुजरात चुनाव में वायदा, पुरानी पेंशन योजना को करेंगे बहाल, यह लुभावनी घोषणा पहले ही कर चुके

फडणवीस के गुजरात पाक नहीं' वाले बयान पर ठाकरे का पलटवार, ...क्या महाराष्ट्र पाकिस्तान है?

गुजरात में आप का दावा उसके कार्यालय में पड़ा छापा, अहमदाबाद पुलिस ने किया इंकार

Leave a Reply