आरकेडीएफ विवि भोपाल के नवनियुक्त कुलपति प्रो. विजय अग्रवाल का विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रो. डॉ. चंद्रबहादुर सिंह डांगी द्वारा स्वागत

आरकेडीएफ विवि भोपाल के नवनियुक्त कुलपति प्रो. विजय अग्रवाल का विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रो. डॉ. चंद्रबहादुर सिंह डांगी द्वारा स्वागत

प्रेषित समय :18:17:48 PM / Mon, Oct 10th, 2022

भोपाल. आरकेडीएफ विश्वविद्यालय भोपाल के नवनियुक्त कुलपति प्रो. विजय अग्रवाल द्वारा पदभार ग्रहण करने  के अवसर पर विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रो. डॉ. चंद्रबहादुर सिंह डांगी ने उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया.

उल्लेखनीय है कि  प्रो विजय अग्रवाल को आरके डी एफ विश्वविद्यालय भोपाल का कुलपति नियुक्त किया गया है. विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ साधना कपूर द्वारा नियुक्ति पर हस्ताक्षर किये गए. प्रो अग्रवाल ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है. इसके पूर्व प्रो अग्रवाल अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में रसायन शास्त्र के विभागाध्यक्ष थे.

प्रो अग्रवाल को मानव संसाधन मंत्रालय के राष्ट्रीय शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान भोपाल के निदेशक पद पर भी कार्य करने का अनुभव है. उनके 200 से अधिक शोध पत्र अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. उनके निर्देशन में 48 छात्रों ने शोध उपाधि प्राप्त की है.  प्रो अग्रवाल एनबीए, ए आई सी टी ई के मध्य क्षेत्र समिति के सदस्य के साथ साथ अनेक महत्वपूर्ण समितियों के सदस्य रह चुके हैं.

प्रो अग्रवाल द्वारा अपने मार्गदर्शन में अनेक पाठ्यक्रमों के भलीभांति संचालन किया है. जिनमे पत्रकारिता, बायोकेमिस्ट्री, जापानी भाषा, एमसीए, बीसीए के पाठ्यक्रम शामिल हैं. प्रो अग्रवाल को 1990  में यूनेस्को फेलोशिप प्राप्त हो चुकी है तथा उन्होंने टोक्यो इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से एम टेक (केमिकल इंजीनियरिंग) के समकक्ष उपाधि अर्जित की है. उच्च शिक्षा के लिए आपने जापान, अमेरिका, न्यूजीलैंड, नामीबिया, रोमानिया, फिलीपींस, श्रीलंका, साउथ कोरिया, मलेशिया, सिंगापुर की यात्राएं की हैं.

उनके द्वारा राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों मर 400 से अधिक  व्याख्यान दिया जा चुके हैं. वे अनेक विश्वविद्यालयों की शिक्षकों की चयन समिति के सदस्य रहे हैं.

प्रो अग्रवाल पत्रकारिता एवं हिंदी साहित्य में अपने लेखन के लिए भी जाने जाते हैं. उनके 2 काव्य संग्रह प्रकाशित हैं. साथ ही बाल साहित्य पर इन्हें म प्र साहित्य परिषद का पंडित रविशंकर शुक्ल पुरस्कार मिल चुका है.  उन्होंने 18 पुस्तकों का संपादन भी किया है. वे म प्र हिंदी साहित्य सम्मेलन के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भोपाल-दानापुर व्हाया जबलपुर चलेगी दीपावली-छठ सुपरफास्ट स्पेशल, तीन-तीन ट्रिप लगाएगी

नौकरी लगवाने का झांसा देकर जबलपुर के भाजपा नेता ने भोपाल में किया युवती से दुष्कर्म

जबलपुर सहित 7 जिलों में दोना-पत्तल बनाने वाली मशीन बेचने के नाम पर ठगी: दो जालसाजों को भोपाल पुलिस ने किया गिरफ्तार

पूर्व विधायक किशोर समरीते को दिल्ली पुलिस ने भोपाल से किया गिरफ्तार, सेन्ट्रल विस्टा को बम से उड़ाने की दी थी धमकी

सिमी के दो आतंकियों को भोपाल की एनआईए कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, मास्टरमाइंड अबू फैजल समेत दो को 10-10 साल जेल

भोपाल में अब स्‍याही छपे कागज पर समोसा-कचौड़ी बेचने पर रोक

Leave a Reply