girls protest: जबलपुर होमसाइंस कालेज में तालाबंदी कर पुलिस से की धक्का-मुक्की, कहा हाथ न लगाना, धरना देकर किया प्रदर्शन

girls protest: जबलपुर होमसाइंस कालेज में तालाबंदी कर पुलिस से की धक्का-मुक्की, कहा हाथ न लगाना, धरना देकर किया प्रदर्शन

प्रेषित समय :18:35:53 PM / Tue, Oct 18th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित होमसाइंस कालेज में आज उस वक्त अफरातफरी मच गई. जब छात्राओं ने कालेज का घेराव कर तालाबंदी कर दी. नारेबाजी कर प्रदर्शन कर रही छात्राओं को रोकने के लिए कालेज प्रबंधन ने पुलिस बुलवाई तो छात्राएं उनसे भी भिड़ गई. कहा आप हाथ न लगाना पहले महिला पुलिस को बुला लो. यहां तक कि छात्राओं ने कालेज में जमकर तोडफ़ोड़ भी की है.

बताया गया है कि होम साइंस कालेज में द्वितीय वर्ष की करीब 100 से ज्यादा छात्राएं फेल हो गई. जिन्होने पुर्नमूल्याकंन के लिए आवेदन किया लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. इसके बाद आज छात्रा पुन: मूल्याकंन की मांग करते हुए प्रिसिंपल से मिलने पहुंच गई. छात्राओं द्वारा नारेबाजी व प्रदर्शन कर आगे बढऩे की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी बल सहित पहुंच गए. उस वक्त तक छात्राएं प्रिसिंपल कक्ष के सामने खड़ी होकर नारेबाजी कर रही थी. पुलिस कर्मियों ने उन्हे हटने के लिए कहा तो वे आग बबूला हो गई.

उन्होने पुलिस कर्मियों के साथ ही धक्का मुक्की शुरु करते हुए कहा कि हाथ न लगाना, पहले महिला पुलिस को बुलाओ. यहां तक कि छात्राओं ने कालेज परिसर में जमकर तोडफ़ोड़ की, जिससे अफरातफरी मच गई. छात्राओं ने काफी देर तक कालेज परिसर में हंगामा करते हुए नारेबाजी की. छात्राओं का कहना था कि कालेज द्वारा छात्राओं को लगातार फेल किया जा रहा है, जिसके चलते पिछले दिनों भी अपनी आवाज उठाई इसके बाद फेल की गई 6 स्टूडेंट्स की कापिया खुलवाई गई, उनमें से तीन पास हो गई. यह गड़बड़ी किन कारणों से हुई है. इस तरह छात्राओं को फेल कर उनके भविष्य से क्यो खिलवाड़ किया जा रहा है. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने कालेज प्रबंधन से चर्चा के बाद छात्राओं को आश्वासन दिया. इसके बाद मामला शांत हुआ है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर पुलिस ने राजस्थान से पकड़ा ठगी का आरोपी: चोरी के मोबाइल फोन से लिंक भेजकर करते रहे धोखाधड़ी

जबलपुर में ठगी का नया तरीका: चाचा कहकर गले लगा, उतार ली सोने की चैन, जेब से निकाल लिया पर्स

जबलपुर में दीवाली से पहले होती बड़ी घटना: माढ़ोताल क्षेत्र की दो गोदामों में अवैध रुप से रखे 19 लाख के पटाखे, पुलिस की दबिश में खुलासा

जबलपुर में गन्ने के खेत से लौट रही युवती के साथ रेप..!

ओएफके जबलपुर: आग में झुलसे कर्मी की मुंबई में मौत, 15 दिन से चल रहा था उपचार

Leave a Reply