CBI ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आरोपों को किया खारिज, जारी रहेगी भ्रष्टाचार की जांच

CBI ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आरोपों को किया खारिज, जारी रहेगी भ्रष्टाचार की जांच

प्रेषित समय :15:21:45 PM / Tue, Oct 18th, 2022

नई दिल्ली. शराब नीति घोटाले में लंबी पूछताछ के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सीबीआई पर गंभीर आरोप लगाए. मनीष सिसोदिया के मुताबिक, पूछताछ के दौरान सीबीआई के अधिकारियों ने उन्हें कहा कि यदि वे भाजपा में शामिल हो जाते हैं तो उन पर लगे सभी आरोप खारिज हो जाएंगे और उन्हें दिल्ली का मुख्यमंत्री भी बना दिया जाएगा. बहरहाल, सीबीआई ने मजबूती से इन आरोपों को खारिज किया है.

मनीष सिसोदिया के आरोपों के बाद सीबीआई ने बयान जारी कर कहा, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में एक वीडियो प्रसारित किया गया है, जिसमें सीबीआई कार्यालय छोड़ने के बाद मनीष सिसोदिया ने कैमरे पर कहा है कि सीबीआई में पूछताछ के दौरान उन्हें अपनी राजनीतिक पार्टी छोड़ने का प्रस्ताव दिया गया. सीबीआई इन आरोपों को पूरी तरह से खंडन करती है और दोहराती है कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ लगाए गए आरोपों के अनुसार पेशेवर और कानूनी तरीके से जांच और पूछताछ की गई है. कानून के मुताबिक मामले की जांच जारी रहेगी.

जानिए आगे क्या होगा

सीबीआई की जांच जारी रहेगी. मनीष सिसोदिया को आगे भी बुलाया जा सकता है. वहीं दिल्ली के डिप्टी सीएम ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया. दो दिन के लिए गुजरात जा रहा हूं. इस बार के चुनाव में गुजरात का हर परिवार अपने बच्चों के लिए अच्छे स्कूल लाने वाली सरकार चुनेगा. अरविंद केजरीवाल ने गारंटी दी है कि पांच साल में ही गुजरात के हरेक स्कूल को दिल्ली जैसा शानदार बनाएंगे.

बता दें, पूरे मामले में आम आदमी पार्टी राजनीति करती रही है. इनके निशाने पर केंद्र सरकार है. हर बार जांच के बाद जांच एजेंसी के बयान आने से पहले आप नेताओं का बयान आ जाता है, जिसमें वे खुद को निर्दोष करार दे देते हैं. मनीष सिसोदिया ने भी हर बार ऐसा ही किया. बीती रात में सीबीआई की पूछताछ के बाद जब वे बाहर आए तो हाथ में कागज की पर्ची लिए बयान पढ़ा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गुजरात आप के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने NCW के ऑफिस से किया गिरफ्तार

पीएम मोदी की सौगात, चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, तीन घंटे में दिल्ली से चंडीगढ़

दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने बढ़ाया न्यूनतम वेतन, अब श्रमिकों को मिलेगा इतनी पगार

दिल्ली हाईकोर्ट ने बेनामी कानून के तहत आप नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ कार्यवाही की बंद

दिल्ली में रिकार्ड तोड़ बरसे बादल, देश के अनेक राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

Leave a Reply