पलपल संवाददाता, जबलपुर. भाजपा सरकार खुद नशे मेें है वह कैसे नशा बंदी करेगी. भाजपा सरकार नव-युवकों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है. इस आशय की बात पूर्व सीएम व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने आज जबलपुर के पनागर विधानसभा के महाराजपुर में आयोजित आमसभा में की है.
प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने आगे कहा कि उन्होने पनागर से चुनावी सभा का आगाज करते हुए कहा कि आप कांग्रेस व कमलनाथ को वोट मत दीजिए. आप केवल सच का साथ दीजिए, आप तस्वीर सामने रख लीजिए सच्चाई का पता चल जाएगा कि आखिर जनमानस का हितैषी कौन है, क ौन नही. आज भाजपा सरकार की नीति से हर वर्ग परेशान हो चुका है. कांग्रेस ने सत्ता में आते ही कांग्रेस पार्टी ने 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया था, लेकिन भाजपा ने अपनी सोची समझी साजिश से हमारी सरकार को गिरा दिया, हमने वचन पत्र में किसानों का कर्जा माफ करने का ऐलान किया था. इसे हम पूरा कर रहे थे. आगामी चुनाव के लिए हम फिर वचन पत्र ला रहे हैं.
इसके लिए सुझाव मांगे जा रहे हैं. पूर्व सीएम कमलनाथ ने यह भी कहा कि कांग्रेस की सरकार ने महाकौशल को तव्वजों दी यहां से चार मंत्री, स्पीकर से लेकर डिप्टी स्पीकर तक बनाय गया. इसके अलावा कैबिनेट की बैठक भी महाकौशल में पहली बार की गई. आमसभा में पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, तरुण भनोट, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी, पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा सहित मंडला, कटनी, डिंडौरी से आए जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कांग्रेस का एमपी में बड़ी घोषणा, पूर्व सीएम कमलनाथ बोले- सरकार बनते ही पुरानी पेंशन लागू करें
जबलपुर कांग्रेस में बढ़ती टेंशन के बीच प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के बुलावे पर चारों विधायक पहुंचे भोपाल
Leave a Reply