वर्ड स्किल 2022, फिनलैंड: हेयर ड्रेसिंग में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी उदयपुर की चार्मी सेन!

वर्ड स्किल 2022, फिनलैंड: हेयर ड्रेसिंग में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी उदयपुर की चार्मी सेन!

प्रेषित समय :15:24:59 PM / Thu, Oct 20th, 2022

अशोक पालीवाल. 20 से 23 अक्टूबर 2022, हेलसिंकी फिनलैंड में वर्ड स्किल 2022 प्रतियोगिता होने जा रही है.
इस अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उदयपुर, राजस्थान की चार्मी सेन वर्ड स्कील 2022 हेयर ड्रेसिंग एवं स्टाइलिंग प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.
प्रभात हेयर एवं ब्यूटी एकेडमी उदयपुर की ओर से स्थानीय, राज्य, क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय स्कील इंडिया प्रतियोगिता में चार्मी सेन हेयर ड्रेसिंग में गोल्ड एवं सिल्वर मेडल विजेता रही हैं.
वर्ड स्कील प्रतियोगिता प्रत्येक दो वर्ष में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर वोकेशनल स्कील को बढ़ावा देने के लिए की जाती है.
एक्सपर्ट समान्ता कोचर एवं ब्यूटी एंड वेलनेस स्कील काउन्सिल (बी.डब्लू.एस.एस.सी) की सी.ई.ओ मोनिका बहेल के नेतृत्व में चार्मी सेन वर्ड स्कील 2022 हेयर ड्रेसिंग एवं स्टाइलिंग प्रतियोगिता हेलसिंकी फिनलैंड में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं.
उदयपुर सहित 6 केन्द्रीय बस स्टैंड के 15 करोड़ रूपये की स्वीकृति....
राज्य सरकार द्वारा बस यात्रियों को सुरक्षित सफर और बेहतर सुविधाएं देने के लिए निरंतर अहम निर्णय लिए जा रहे हैं. इसी क्रम में अब प्रदेश के 6 केंद्रीय बस स्टैंड का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा. इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 15 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की है.
श्री गहलोत के इस निर्णय से केंद्रीय बस स्टैंड (सिंधी कैंप) जयपुर, केंद्रीय बस स्टैंड झुंझुनूं, केंद्रीय बस स्टैंड भरतपुर, केंद्रीय बस स्टैंड उदयपुर, केंद्रीय बस स्टैंड अजमेर और बस स्टैंड जोधपुर (बिलाड़ा, शेरगढ़) में उन्नयन एवं निर्माण कार्य होंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान के सीएम गहलोत ने केंद्रीय मंत्री की तारीफ कर कहा- संकट में मोदी सरकार ने की मदद

सवाल तो मोदीजी से होना चाहिए था कि.... तपस्या में क्या कमी रह गई, जो अडानी के कदम राजस्थान की ओर बढ़ गए?

दुनिया की दूसरी सबसे लंबी दीवार देखने बनायें राजस्थान जाने का प्लान

राजस्थान: करौली में मिट्टी में दबने से मां-तीन बेटियों समेत 6 की मौत, एक महिला और दो बच्चियां घायल

ईदमिलादुन्नबी पर राजस्थान में दर्दनाक हादसा, सूरपुरा बांध घूमने गए 5 बच्चे डूबे, 3 की मौत

Leave a Reply