जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर स्टेशन पर आज शुक्रवार 21 अक्टूबर की सुबह उस समय एक बड़ा हादसा टल गया, जब लखनऊ से चलकर जबलपुर आने वाली चित्रकूट एक्सप्रेस अपने निर्धारित स्थान की बजाय लाल सिग्नल (ओवरशूट) पार करते हुए आगे निकल गई. घटना की जानकारी लगते ही हड़कंप मच गया. घटना की जांच शुरू हो गई है. डीआरएम सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए और लोको पायलट, सहायक लोको पायलट से जानकारी ली.
जानकारी के अनुसार चित्रकूट एक्सप्रेस सुबह प्लेटफार्म नंबर 3 से ओवरशूट होते हुए 30 फुट तक आगे निकल गई और एक बड़ी घटना होने से टल गई इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार डीआरएम एवं सेफ्टी अधिकारी एवं अन्य अमला मौके पर पहुंचे और चित्रकूट एक्सप्रेस के चालक एवं अन्य स्टाफ से इस मामले में पूछताछ की जा रही है. जबलपुर में इस तरह का यह पहला मामला सामने आया है, जब यात्रियों से भरी ट्रेन प्लेटफार्म पर रुकने की बजाय काफी आगे निकल गई. इस मामले में बताया जा रहा है कि गाड़ी का इंजन अपनी सीमा से 9 मीटर यानी कि 30 फीट आगे निकल गया था गाड़ी का इंजन सिग्नल के आगे निकलना एक बहुत बड़ी चूक उजागर हुई है. जांच की जा रही है कि आखिर उक्त गाड़ी किन कारणों से ओवरशूट हुई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर: रेलवे अस्पताल में डाक्टर को दिखाने कतार में खड़े रेल कर्मचारी की मौत, आक्रोश
एआईआरएफ की प्वाइंट्समैनों के पदोन्नति के अवसर बढ़ाने की डिमांड पर रेलवे बोर्ड ने जताई सहमति
जबलपुर: रेलवे के C&W कर्मचारी भूख हड़ताल करने मजबूर, प्रशासन समस्याओं को हल करने गंभीर नहीं
रेलवे की यात्री वर्ग से आमदनी में 92 फीसदी की बढ़ोत्तरी, बोर्ड ने जारी किए आंकड़े
मुंबई भेजे जा रहे 50 लाख रुपये के साथ जबलपुर के युवक को नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने पकड़ा
Leave a Reply