पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में घमापुर पुलिस ने सगे भाईयों को उस वक्त गिरफ्तार किया. जब वे एक्सिस से फेरी लगाकर नशीले इंजेक्शन बेच रहे थे. पुलिस ने दोनों भाईयों के कब्जे 895 नशीले इंजेक्शन व स्कूटी बरामद की है. पुलिस अब दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि उक्त इंजेक्शन कहां से लाते है किसको बेचते है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कछियाना मोहल्ला घमापुर निवासी महेश व राजू उर्फ राकेश साहू पिछले लम्बे समय से फेरी लगाकर नशीले इंजेक्शन बेच रहे है. आज पुलिस को खबर मिली कि दोनों भाई शंकर मंदिर के पास एक्सिस गाड़ी से पहुंचे है और ग्राहकों को नशीले इंजेक्शन बेच रहे है. जिसपर पुलिस पहुंच गई और घेराबंदी कर दोनों को हिरासत में लेकर एक्सिस में रखे थैले की जांच की तो उसमें से 450 नग ब्यूपाईन इंजेक्शन, 85 नग लेजेसिक, 20 नग फेनेरेमाईन मेलाईट डेविल तथा 200 नग फेनेरेमाईन मेलाईट एविल इंजैक्शन, 140 नग फेनेरेमाईन मेलाईट पैकविल इंजैक्शन मिले. पुलिस ने थैले से करीब 895 नग नशीले इंजेक्शन एवं एक्सिस स्कूटी क्रमांक एमपी 20 एसजेड 4514 बरामद कर दोनों भाईयों के खिलाफ ्रधारा 5,13 ड्रग्स एण्ड कन्ट्रोल एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है. नशे के कारोबारियों को पकडऩे में एसआई दिलीप मिश्रा, आरक्षक प्रदीप, मोहित, सुभाष, अंकित राय, क्राइम ब्रांच के एएसआई प्रमोद पांडेय, आरक्षक रामगोपाल विश्वकर्मा, राममिलन चक्रवर्ती, अमित श्रीवास्तव, खेमचंद प्रजापति की सराहनीय भूमिका रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Gaanja Smuggling: जबलपुर में पुलिस को देखते ही बाईक से कूदकर भागे दो तस्कर गिरफ्तार
जबलपुर के सुप्रसिद्ध डाक्टर हर्ष सक्सेना एमपी-सीजी ऐसोसिएशन ऑफ न्यूरोसाइंटिस्ट के अध्यक्ष चुने गए
Crime News: जबलपुर में रुपयों के लेनदेन पर फायरिंग, मची अफरा-तफरी, भगदड़
Leave a Reply