पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित गंजीपुरा मार्केट मे ंदेर रात कास्मेटिक की दो मंजिला दुकान में अचानक आग लग गई. आग ने कुछ ही देर में विकराल रुप धारण कर लिया, जिसकी लपटें दुकान से बाहर की ओर निकलते दिखाई दी. दुकान में भड़की आग से हड़कम्प मच गया, आसपास रहने वाले व्यापारी अपने अपने घरों से बाहर आ गए. जिनकी सूचना पर पहुंचे दमकल वाहनों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. आगजनी की इस घटना में कास्मेटिक दुकान में रखा लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया है.
बताया गया है कि गंजीपुरा स्थित कास्मेटिक की दुकान में देर रात शार्ट सर्किट से आग लग गई, आग धीरे धीरे फैलती गई और दो मंजिला दुकान को अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटें दुकान के बाहर निकलते देख राह चलते लोगों सहित आसपास के लोग आ गए. उन्होने घरों से पानी लाकर आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन आग चारों ओर फैल चुकी थी. कुछ ही देर में दमकल के वाहन पहुंच गए. जिन्होने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
आगजनी की घटना से दुकान में रखा लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया. पुलिस को पूछताछ में दुकान संचालक ने बताया कि दीपावली के त्यौहार के चलते फैंसी कपड़ों से लेकर सौंदर्य का सामान पहले से ही खरीदकर रख लिया गया था, जो आग में जलकर खाक हो गया है. गौरतलब है कि गंजीपुरा की रोड संकीर्ण होने के कारण दमकल के वाहनों में अंदर जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा है, बीती देर रात भी जब घटना की खबर मिलते ही वाहन श्रीनाथ की तलैया के रास्ते भेजे गए. खासबात तो यह भी है कि एक सड़क संकीर्ण है, इसके अलावा सड़क किनारे हाथ ठेला रख लिए गए है, जिससे और भी दिक्कत होने लगी है. कुछ व्यापारियों ने तो सड़क पर कब्जा तक कर रखा है इनके हाथ ठेला किसी दुकान की तरह दिनरात से जमे हुए है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Gaanja Smuggling: जबलपुर में पुलिस को देखते ही बाईक से कूदकर भागे दो तस्कर गिरफ्तार
जबलपुर के सुप्रसिद्ध डाक्टर हर्ष सक्सेना एमपी-सीजी ऐसोसिएशन ऑफ न्यूरोसाइंटिस्ट के अध्यक्ष चुने गए
जबलपुर पुलिस ने राजस्थान से पकड़ा ठगी का आरोपी: चोरी के मोबाइल फोन से लिंक भेजकर करते रहे धोखाधड़ी
Crime News: जबलपुर में रुपयों के लेनदेन पर फायरिंग, मची अफरा-तफरी, भगदड़
Leave a Reply