पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित करमचंद चौक आज उस वक्त अफरातफरी व हड़कम्प मच गया. जब कपड़ा दुकान में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण रही कि दमकल के एक के बाद एक दस वाहन पहुंचे, जिनकी मदद से आग बुझ गई. आगजनी की इस घटना में लाखों रुपए की क्षति होना बताई जा रही है.
बताया गया है कि करमचंद चौक रोड पर लड्डू जैन की तलघर वाला शॉप से तीन मंजिला दुकान है. जहां पर आज सुबह अचानक आग लग गई, आग ने कुछ ही देर में विकराल रुप धारण कर लिया. देखते देखते आग की लपटें दुकान के बाहर तक दिखाई देने लगी. आग की लपटें देख राह चलते लोगों सहित आसपास के लोग एकत्र हो गए. खबर मिलते ही दमकल के वाहन पहुंच गए, करीब दस वाहनों की मदद से करीब एक घंटे में आग बुझाई गई. आगजनी की इस घटना में लाखों रुपए की क्षति हुई है. गौरतलब है कि गंजीपुरा क्षेत्र में भी कास्मेटिक दुकान में आग लगने से लाखों रुपए की क्षति हुई है. इन दिनों त्यौहार के चलते दुकानदारों ने ग्राहकों की पंसद को ध्यान में रखते हुए लाखों रुपए का अतिरिक्त माल बुलाया है. इस बीच आगजनी की घटना से व्यापारियों को बड़ा नुकसान हुआ है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Crime News: जबलपुर में एक्सिस गाड़ी से फेरी लगाकर नशा बेच रहे सगे भाई गिरफ्तार, 895 इंजेक्शन जब्त
जबलपुर के गंजीपुरा में दो मंजिला दुकान में भड़की आग, लाखों रुपए का कास्मेटिक का सामान जलकर खाक
Gaanja Smuggling: जबलपुर में पुलिस को देखते ही बाईक से कूदकर भागे दो तस्कर गिरफ्तार
जबलपुर के सुप्रसिद्ध डाक्टर हर्ष सक्सेना एमपी-सीजी ऐसोसिएशन ऑफ न्यूरोसाइंटिस्ट के अध्यक्ष चुने गए
Leave a Reply