जबलपुर पुलिस को सलाम सोलापुर महाराष्ट्र में फंसे 70 मजदूरों को सकुशल वापस लेकर आई

जबलपुर पुलिस को सलाम सोलापुर महाराष्ट्र में फंसे 70 मजदूरों को सकुशल वापस लेकर आई

प्रेषित समय :19:23:28 PM / Sat, Oct 22nd, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर की पुलिस ने एक फिर ऐतिहासिक काम किया है, जिसे सुनकर हर कोई यही कह रहा है कि जबलपुर पुलिस को सलाम. जबलपुर पुलिस सोलापुर महाराष्ट्र में फंसे मझौली-मझगवां में फंसे 70 मजदूरों को ट्रेन से सकुशल जबलपुर लेकर आई. जबलपुर रेलवे स्टेशन पूर्व मंत्री व विधायक अजय विश्रोई, पुलिस अधिक ारी उपस्थित रहे.

बताया गया है कि एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को खबर मिली कि मझौली व मझगवां जिले के करीब 70 मजदूर जिसमें महिलाएं भी शामिल है. सभी महाराष्ट्र राज्य  जिला सोलापुर थाना पंढरपुर अतंर्गत ग्राम सुस्ते एवं ग्राम हुनूर मजदूरी करने गये थे. दीपावली त्योहार में वापस गॉव आना चाहते है. लेकिन पैसों की कमी होने के कारण वापस गॉव नहीं आ पा रहे थे. जिसपर एसपी श्री बहुगुणा ने सोलापुर महाराष्ट्र की एसपी तेजस्वी सतपुते से चर्चा कर वस्तु स्थिति से अवगत कराया. इसके बाद चौकी प्रभारी इंद्राना ऋषभसिंह बघेल, एएसआई रामसनेही पटेल, आरक्षक सुमित, मनोज की टीम सोलापुर महाराष्ट्र पहुंची. इसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद से फंसे हुए ग्राम सुस्ते से 31 मजदूर एवं ग्राम हुनूर से 39 मजदूरों को लेकर रेल्वे स्टेशन पंढरपुर पहुंची.

स्टेशन में भोजन इत्यादी की व्यवस्था करवाकर स्टेशन परिसर में ही जीआरपी एवं आरपीएफ की मदद से रात्रि कालीन आराम की व्यवस्था करायी गयी. इसके बाद दीक्षाभूमि एक्सप्रेस से जबलपुर के लिए रवाना हुए. आज पुलिस की टीम सभी मजदूरों को लेकर जबलपुर पहुंची. मुख्य रेलवे स्टेशन पर विधायक अजय विश्नोई, एएसपी ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल, एसडीओपी सिहोरा श्रीमति भावना मरावी, थाना प्रभारी मझोली अभिलाष मिश्रा  द्वारा जबलपुर रेल्वे स्टेशन में फूलमाला पहनाकर पुलिस टीम एवं  मजदूरों का स्वागत किया. फिर सभी श्रमिकों को बस में बैठाकर मझोली के ग्राम उमरधा,  खितौला, पडवार, खमरिया एवं थाना मझगवॉ अंतर्गत ग्राम खिरहनी के लिये रवाना किया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Crime News: रायपुर में नशीली दवाओं की सप्लाई कर रहा जबलपुर का दवा कारोबारी गिरफ्तार, अभी तक करोड़ों का नशा पहुंचा चुका है..!

जबलपुर में कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का सामान खाक

नरसिंहपुर के व्यापारी ने जबलपुर की लॉज में की आत्महत्या, हाथ की नस काटी..!

Crime News: जबलपुर में एक्सिस गाड़ी से फेरी लगाकर नशा बेच रहे सगे भाई गिरफ्तार, 895 इंजेक्शन जब्त

जबलपुर के गंजीपुरा में दो मंजिला दुकान में भड़की आग, लाखों रुपए का कास्मेटिक का सामान जलकर खाक

Leave a Reply