Crime News: भाजपा युवा मोर्चा नेता पर पूर्व सरपंच ने किया प्राणघातक हमला, चुनाव में सपोर्ट न करने पर लिया बदला

Crime News: भाजपा युवा मोर्चा नेता पर पूर्व सरपंच ने किया प्राणघातक हमला, चुनाव में सपोर्ट न करने पर लिया बदला

प्रेषित समय :18:42:53 PM / Thu, Oct 27th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित ग्राम बलवारा बरेला में सरपंच चुनाव में सपोर्ट न करने पर पूर्व सरपंच ने अपने परिजनों के साथ मिलकर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यालय मंत्री निकेश दत्त शर्मा पर हमला कर दिया. निकेश पर हमला होते देख भाई मुकेश व मनीष दत्त बीच बचाव करने आए तो उनपर भी हमला कर दिया. हमले में तीनों भाईयों के शरीर पर गंभीर चोटें आई है. जिन्हे उपचार के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर तीनों की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है.

पुलिस के अनुसार ग्राम बलवारा में रहने वाले  निके श पिता हरिदत्त शर्मा भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यालय मंत्री है. जिनका सरपंच चुनाव के दौरान सपोर्ट न करने पर पूर्व सरपंच रज्जू पटेल से रंजिश चली आ रही है. रंजिश के चलते रज्जू पटेल बदला लेने की फिराक में रहता. बीती रात 9.30 बजे के लगभग निके श शर्मा किसी काम से निकला. इस दौरान पूर्व सरपंच रज्जू पटेल व उनके परिजन रामेश्वर, धीरज, नंदू, नारद, दुर्गेश व विक्रम पटेल ने रोककर गाली गलौज शुरु कर दी. निकेश ने विरोध किया तो सभी ने मिलकर लाठी से निके श पर हमला कर दिया. अचानक किए गए हमले में निकेश के शरीर पर गंभीर चोटें आई, वहीं निकेश पर हमला होने की खबर मिलते ही भाई मुकेश दत्त व मनीष दत्त बीच बचाव करने पहुंचे तो उनपर भी लाठियों से हमला कर दिया. हमले में तीनों भाईयों के शरीर पर गंभीर चोटें आई. हमले की खबर मिलते ही परिवार के अन्य सदस्यों सहित रिश्तेदार, ग्रामीणजन पहुंच गए. जिसपर हमलावर भाग निकले. परिजनों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाते हुए पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद हमलावरों के खिलाफ  प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर से कर्बला मुअल्ला-बगदाद शरीफ के लिये जायरीनों की रवानगी

छट पर रेलवे की व्यवस्था: जालना से जबलपुर होकर छपरा के लिए नई ट्रेन

जबलपुर में चाय की दुकान से हो रही थी शराब की बिक्री, पुलिस की दबिश में खुलासा

जबलपुर में भारत-पाकिस्तान के मैच पर सट्टा खिला रहा सटोरिया गिरफ्तार, 3.55 लाख रुपए नगद बरामद

जबलपुर ईओडब्ल्यू एसपी देवेन्द्र प्रतापसिंह राजपूत को बे्रन स्ट्रोक, दिल्ली मेदांता अस्पताल शिफ्ट किया जा रहा

Leave a Reply