Avian Flu का केरल में बढ़ा खतरा, 20 हजार से ज्यादा पक्षियों को मारने का अभियान शुरू

Avian Flu का केरल में बढ़ा खतरा, 20 हजार से ज्यादा पक्षियों को मारने का अभियान शुरू

प्रेषित समय :15:58:30 PM / Fri, Oct 28th, 2022

अलाप्पुझा. केरल में एवियन फ्लू का खतरा बढ़ रहा है. राज्य के अलाप्पुझा में बतखों में एवियन फ्लू की पुष्टि हुई है. फ्लू को बढऩे से रोकने के लिए अधिकारियों ने हरिपद नगर पालिका के वझुथनम वार्ड में 20 हजार से अधिक पक्षियों को मारने के लिए अभियान शुरू किया.

कुछ पक्षियों की मौत के बाद सैंपल लेकर भोपाल के राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान में जांच के लिए भेजे गए थे. सैंपलों की जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिला अधिकारियों ने कहा कि 28 अक्टूबर से इस बीमारी के केंद्र के एक किमी के दायरे में सभी पक्षियों को मारा जाएगा.

20,471 बत्तखों को मारा गया

पशु चिकित्सकों के निर्देशों के अनुसार जिले में कम से कम 20,471 बत्तखों को मारा जा रहा है. इस काम के लिए आठ रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) को लगाया गया है. हर टीम में 10-10 सदस्य हैं. जिला पशु संरक्षण अधिकारी डीएस बिंदू के नेतृत्व में पक्षियों को मारा गया. राजस्व और स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों के जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने संक्रमित क्षेत्र का दौरा भी किया. बयान में कहा गया कि अभियान पूरा होने के बाद भी हरिपद नगर पालिका, पल्लीपाड़ पंचायत और आसपास के इलाकों में स्वास्थ्य एवं पशु कल्याण विभागों की निगरानी एक हफ्ते तक जारी रहेगी.

पक्षियों के ट्रांसपोर्टेशन पर प्रतिबंध

एहतियात के तौर पर जिस जगह से बीमारी फैली है, उस जगह के एक किमी के दायरे में पक्षियों के ट्रांसपोर्टेशन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. जिला प्रशासन ने हरिपद नगर पालिका और आसपास के इलाकों में बतख, मुर्गी, बटेर समेत पक्षियों के अंडे, मांस के सेवन और बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

केरल हाईकोर्ट का आदेश: हड़ताल में की गई तोडफ़ोड की भरपाई के लिए 5.20 करोड़ जमा करे PFI

छापों के विरोध में पीएफआई ने बुलाया केरल बंद हुआ हिंसक, तमिलनाडु में भी की गई तोडफ़ोड़

केरल में भारत जोड़ो यात्रा के लिए कांग्रेसियों ने सब्जी वाले से मांगे पैसे, नहीं देने पर की मारपीट

केरल में गरीबों को दिए जाएंगे दो लाख पक्के मकान: पीएम मोदी की घोषणा

केरल की रेहना शाहजहां ने 24 घंटे में सबसे ज्यादा सर्टिफिकेट हासिल कर रचा इतिहास

केरल में भूस्खलन होने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Leave a Reply