Jabalpur News: नशे के कारोबारियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 55 गिरफ्तार

Jabalpur News: नशे के कारोबारियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 55 गिरफ्तार

प्रेषित समय :19:19:01 PM / Sat, Oct 29th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में पुलिस ने नशे के कारोबारियों को अभियान चलाकर पकडऩा शुरु कर दिया है. जिसके चलते जबलपुर में 55 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जो देशी, अंग्रेजी, कच्ची शराब व नशीले इंजेक्शन बेचने का कारोबार कर रहे हैं. इनके कब्जे से 105 लीटर कच्ची, 182 पाव देशी, अंग्रेजी शराब एवं 41 नशीले इंजैक्शन जब्त किया गया है. वहीं 525 लीटर लाहन एवं भट्टियों को नष्ट किया गया.

पुलिस अधिकारियों की माने तो रांझी बापू नगर में टूटी दीवाल के पास से पुलिस ने घेराबंदी कर बाबू उर्फ दीपक सोनकर उस वक्त पकड़ा है, जब वह नशीले इंजेक्शन बेच रहा था. पुलिस ने बाबू के कब्जे से प्लास्टिक की पन्नी  में फैनेरमाईन मैलेट, इंजेक्शन एविल 10 एम एल के 22 नग, फैनेरमाईन मेलेट इंजेक्शन पेकाविल 10 एम एल के 5 नग तथा ब्यूप्रोफाईन इंजेक्शन आई लीजेसिक 2 एमएल के 14 इंजेक्शन बरामद किए है. पूछताछ करने पर पता चला कि नशा करने वालों को 300 रूपये में एक सेट बेचता है जिसमें 1 एविल, 1 लीजेसिक इंजेक्शन होता है.

पुलिस ने दीपक उर्फ बाबू सोनकर उम्र 21 वर्ष निवासी बापूनगर के विरूद्ध धारा 5,13 मप्र ड्रग कंट्रोल एक्ट, 18 सी औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम तथा 328 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.

तिलवारा क्षेत्र में भट्टी लगाकर बनाई जा रही थी कच्ची शराब-

इसी तरह तिलवारा थाना पुलिस ने रमनगरा में नदी के किनारे भट्टी लगाकर अवैध रुप से कच्ची शराब के ठिकाने पर दबिश दी. पुलिस को देखते ही अवैध कारोबारियों में भगदड़ मच गई. पुलिस ने जमीन में गढ्डे कर रखे गए डिब्बे निकाले जिसमें कच्ची शराब बनाने लाहन रखा मिला है. पुलिस ने करीब 525 लाहन व दो भट्टियां नष्ट की है.

मझौली में महिला घर में बनाती रही कच्ची शराब-

इसी तरह मझौली पुलिस ने ग्राम काकरदेही में शब्बोबाई कुचबंधिया के घ्ज्ञक्र पर छापा मारा, देखा तो महिला ने अपने घर में ही कच्ची शराब बनाने का कारखाना खोल रखा था. महिला शब्बो अपने घर में ही भट्टियां लगाकर लम्बे समय से शराब बनाकर बेच रही है. पुलिस ने 20 कुप्पो में रखा 300 लीटर लाहन, दो भट्टियां नष्ट कर कच्ची शराब जब्त की है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर से दिल्ली जा रही गोंडवाना एक्सप्रेस के ब्रेक हुए जाम, बोगी के नीचे आग लगने से यात्रियों में फैली दहशत

ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह प्रकरण: जबलपुर में सद्भावना भवन पर अब प्रशासन का कब्जा, तीन अन्य भवनों ने खाली करने मांगा समय

जबलपुर से कर्बला मुअल्ला-बगदाद शरीफ के लिये जायरीनों की रवानगी

छट पर रेलवे की व्यवस्था: जालना से जबलपुर होकर छपरा के लिए नई ट्रेन

जबलपुर में चाय की दुकान से हो रही थी शराब की बिक्री, पुलिस की दबिश में खुलासा

Leave a Reply