रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्योत्सव से एक दिन पहले राज्य अलंकरण पुरस्कारों की घोषणा कर दी है. राज्य सरकार की ओर से घोषित अलंकरण पुरस्कारों में नारायण मरकाम को आदिवासी एवं पिछड़ा वर्ग का उत्थान के क्षेत्र में शहीद वीर नारायण सिंह सम्मान दिया गया है.
लक्ष्मी प्रसाद मिश्रा को अपराध अनुसंधान के क्षेत्र में पं. लखनलाल मिश्र सम्मान, मदन मोहन गौशाला खरसिया को अहिंसा एवं गौ रक्षा के लिए यति यतनलाल सम्मान, अमितेश मिश्रा को खेल के लिए गुण्डाधूर सम्मान, डॉ. श्रीमती मीरा शुक्ला को महिला उत्थान के लिए मिनीमाता सम्मान, खेमचंद भारती को सामाजिक चेतना/दलित उत्थान के क्षेत्र में गुरु घासीदास सम्मान, अशोक अग्रवाल को सहकारिता के क्षेत्र में ठाकुर प्यारेलाल सिंह सम्मान, जनाब यूनुस खान को उर्दू भाषा की सेवा के लिए हाजी हसन अली सम्मान, सामाजिक आर्थिक, शैक्षणिक के क्षेत्र में पं. रविशंकर शुक्ल सम्मान सीताराम अग्रवाल को दिया गया.
वेदमणि सिंह ठाकुर को संगीत एवं कला के लिए चक्रधर सम्मान, जयंती यादव और पंडित राम को संयुक्त रूप से लोककला/शिल्प के लिए दाऊ मंदराजी सम्मान दिया गया है. पं. सुन्दरलाल शर्मा सम्मान रामेश्वर वैष्णव को दिया गया. रामेश्वर वैष्णव को यह सम्मान साहित्य / आंचलिक साहित्य के लिए दिया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़: दीवाली से पहले राज्य के कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा, 5 प्रतिशत बढ़ा महंगाई भत्ता
Earthquake: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में भूकंप से डोली धरती, रिक्टर पैमाने पर 4.8 रही तीव्रता
ED ने फिर छत्तीसगढ़ के कोरबा-रायगढ़ कलेक्ट्रेट में छापे मारे, सख्त पहरे के बीच जांच जारी
छत्तीसगढ़ में ईडी की बड़ी कार्यवाही, सीएम बघेल के करीबी अधिकारियों के घर छापेमारी
Leave a Reply