Jabalpur News: रेलवे स्टेशन पर सरदार पटेल के जीवन को रेखांकित करती रेल चित्र प्रदर्शनी का आयोजन

Jabalpur News: रेलवे स्टेशन पर सरदार पटेल के जीवन को रेखांकित करती रेल चित्र प्रदर्शनी का आयोजन

प्रेषित समय :18:45:52 PM / Mon, Oct 31st, 2022

जबलपुर. सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप से जबलपुर रेल मंडल द्वारा आयोजित किया गया. इस उपलक्ष में 31 अक्टूबर को जबलपुर रेलवे स्टेशन पर सरदार पटेल के जीवन पर आधारित  चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस चित्र प्रदर्शनी में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन से जुड़ी विभिन्न घटनाओं का सचित्र विवरण दिया गया है.

चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ स्वतंत्रता  सेनानी श्री कोमल चंद जैन द्वारा किया गया. इस अवसर पर डीआरएम श्री विवेक शील, अपर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता, अमितोज बल्लभ के साथ ही मंडल के शाखा अधिकारी सर्व श्री विश्व रंजन, सुबोध विश्वकर्मा, मनीष पटेल, अभिराम खरे, आरपीएफ कमांडेंट अरुण त्रिपाठी, सुनील श्रीवास्तव, देवेश सोनी, अखिलेश पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में रेलवे के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे. रेलवे स्टेशन पर आयोजित यह प्रदर्शनी 1 नवंबर को भी लोगों के अवलोकनार्थ  खुली रहेगी. इस अवसर इस मंडल के सांस्कृतिक दल द्वारा सुमधुर बैंड वादन एवं सांस्कृतिक दल द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए गए. दो दिनों तक चलने वाली इस प्रदर्शनी को रेलवे स्टेशन पर उपस्थित रेल यात्रियों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने देख कर प्रदर्शनी की सराहना की.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी न्यूज: दमोह-जबलपुर के बीच ट्रक को टक्कर मारते हुए पलटी यात्री बस, 7 लोग गंभीर घायल

जबलपुर से दिल्ली जा रही गोंडवाना एक्सप्रेस के ब्रेक हुए जाम, बोगी के नीचे आग लगने से यात्रियों में फैली दहशत

ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह प्रकरण: जबलपुर में सद्भावना भवन पर अब प्रशासन का कब्जा, तीन अन्य भवनों ने खाली करने मांगा समय

जबलपुर से कर्बला मुअल्ला-बगदाद शरीफ के लिये जायरीनों की रवानगी

छट पर रेलवे की व्यवस्था: जालना से जबलपुर होकर छपरा के लिए नई ट्रेन

Leave a Reply