पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में गोहलपुर पुलिस ने चंडालभाटा क्षेत्र में एक ही रजिस्ट्रेशन पर चल रहे दो ट्रकों को जब्त किया है. लम्बे समय से धोखाधड़ी कर रहे चालक सुशील कुमार वर्मा व मालिक सुबोध कुमार जैन के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.
इस संबंध में गोहलपुर थाना प्रभारी विजय तिवारी ने बताया कि चंडालभाटा अघोरी बाबा मंदिर के पीछे ट्रांसपोर्ट नगर में लम्बे समय से दो ट्रकों में एक ही नम्बर एमपी 07 एचबी 4119 की रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाकर कारोबार किया जा रहा है. बीती देर रात दोनों ही ट्रक ट्रांसपोर्ट नगर में खड़े रहे. इस बात की खबर मिलते ही पुलिस की टभ्म पहुंच गई, देखा तो दोनों ट्रकों में एक ही नम्बर प्लेट लगी मिली. चालक सुशील कुमार वर्मा उम्र 38 वर्ष निवासी हरदुआ मेमार जबेरा जिला दमोह को पकड़कर पूछताछ की गई. जिसने बताया कि दोनों ही ट्रक महाराजा ट्रांसपोर्ट बल्देवबाग में सुबोध जैन के है.
पुलिस ने जब और जांच की तो पता चला कि उक्त नम्बर का ट्रक संजय पिता गुलाबचंद जैन निवासी भहौदापुर ग्वालियर व दूसरे ट्रक के मालिक का नाम निषित पिता भीकमचंद निवासी इंडस्ट्रियल एरिया महाकौशल पाईप इंडस्ट्री शोभापुर रोड पाया गया. इसके बाद पुलिस ने सुबोध जैन से पूछताछ की तो उसने बताया कि दोनों ट्रकों को खरीदा है. वाहन के उपयोग करने के लिए पॉवर ऑफ अटर्नी लेकर रखी है. पुलिस ने जब सुबोध जैन से एक नम्बर प्लेट पर दोनों ट्रकों का उपयोग करने पर पूछताछ की तो कोई जबाव नहीं दे सका. पुलिस ने मालमले में ट्रक चालक सुशील कुमार वर्मा व ट्रक मालिक सुबोध जैन के खिलाफ धारा 420ए 482, 483, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध गिरफ्तार किया गया है. मामले का खुलासा करने में एसआई शैलेन्द्रसिंह, आशीष असाटी, हुलेश, आलोक, क्राइम ब्रांच के एएसआई अजय कुमार पांडेय, प्रधान आरक्षक राकेश बहादुरसिंह, ब्रम्हप्रकाश व आरक्षक रंजीत की सराहनीय भूमिका रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-MP News: जबलपुर में भूकंप का झटका: हड़बड़ाहट में घर से बाहर भागे लोग
एमपी न्यूज: दमोह-जबलपुर के बीच ट्रक को टक्कर मारते हुए पलटी यात्री बस, 7 लोग गंभीर घायल
जबलपुर से कर्बला मुअल्ला-बगदाद शरीफ के लिये जायरीनों की रवानगी
Leave a Reply