Rail News: यात्रियों की भीड़ से निपटने पमरे से गुजरने वाली पाँच जोड़ी रेलगाडिय़ों में अस्थाई कोच की अवधि बढ़ाई

Rail News: यात्रियों की भीड़ से निपटने पमरे से गुजरने वाली पाँच जोड़ी रेलगाडिय़ों में अस्थाई कोच की अवधि बढ़ाई

प्रेषित समय :18:49:50 PM / Tue, Nov 1st, 2022

जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा त्यौहारों पर अतिरिक्त यात्री यातायात एवं प्रतीक्षा सूची को क्लीयर करने के लिए अतिरिक्त कोच लगाए जाते रहे है. इसी कड़ी में पमरे से गुजरने वाली पाँच जोड़ी रेलगाडिय़ों में अस्थाई कोच की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.

यह ट्रेन है शामिल

1) 18234/33 बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन में बिलासपुर से दिनांक 01.11.2022 से 30.11.2022 तक एवं इंदौर से दिनांक 02.11.2022 से 01.12.2022 तक एक शयनयान श्रेणी कोच की अवधि बढ़ाई.

2) 18201/02 दुर्ग-नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन में दुर्ग से दिनांक 02.11.2022 से 30.11.2022 तक एवं नवतनवा से दिनांक 04.11.2022 से 02.12.2022 तक एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच की अवधि बढ़ाई.

3) 18203/04 दुर्ग-कानपुर सेन्ट्रल-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन में दुर्ग से दिनांक 01.11.2022 से 29.11.2022 तक एवं कानपूर सेन्ट्रल से दिनांक 02.11.2022 से 30.11.2022 तक एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच की अवधि बढ़ाई.

4) 18205/06 दुर्ग-नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन में दुर्ग से दिनांक 03.11.2022 से 24.11.2022 तक एवं नवतनवा से दिनांक 05.11.2022 से 26.11.2022 तक एक शयनयान श्रेणी कोच की अवधि बढ़ाई.  

5) 18205/06 दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन में दुर्ग से दिनांक 07.11.2022 से 28.11.2022 तक एवं नवतनवा से दिनांक 08.11.2022 से 29.11.2022 तक एक शयनयान श्रेणी कोच की अवधि बढ़ाई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Delhi: नरेला में प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग में झुलसकर दो की मौत, 20 मजदूर घायल

PM MODI ने दी 2 नई रेल लाइनों की सौगात, मात्र 5.30 घंटे में तय होगी उदयपुर -अहमदाबाद की यात्रा

Jabalpur News: रेलवे स्टेशन पर सरदार पटेल के जीवन को रेखांकित करती रेल चित्र प्रदर्शनी का आयोजन

T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को 42 रन से दी मात, पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंची टीम

पुलिस ने नाकाम की बड़ी आतंकी साजिश: जम्मू रेलवे स्टेशन की पार्किंग से मिले 18 डेटोनेटर

Leave a Reply