Jabalpur News: अवैध कारोबारियों पर कसा शिकंजा, 25275 लीटर लाहन नष्ट, 5400 लीटर शराब, 26 किलो गांजा जब्त, 1107 गिरफ्तार

Jabalpur News: अवैध कारोबारियों पर कसा शिकंजा, 25275 लीटर लाहन नष्ट, 5400 लीटर शराब, 26 किलो गांजा जब्त, 1107 गिरफ्तार

प्रेषित समय :16:31:37 PM / Wed, Nov 2nd, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में पुलिस ने अवैध कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की है. जिसके चलते शहर के विभिन्न थानाक्षेत्रों में दबिश देकर 1107 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. आरोपियों के कब्जे से करीब 26 किलो 620 ग्राम गांजा, 5400 लीटर देशी, अंग्रेजी व कच्ची शराब बरामद की गई है. वहीं 25 हजार 275 लीटर लाहन नष्ट किया गया है. इसके अलावा नशीले इंजेक्शन बेचने वाले 7 युवकों को भी हिरासत में लिया गया, जिनके पास से 1319 इंजेक्शन बरामद किए गए. पुलिस द्वारा अभियान चलाकर की गई कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कम्प मचा हुआ है.

इस संबंध में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि नशे के कारोबार को समाप्त करने के लिए शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर कार्यवाही की गई. 8 से 31 अक्टूबर के बीच की गई कार्यवाही में अवैध शराब से लेकर गांजा का अवैध कारोबार करने वाले 1107 लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने अभियान के चलते फार्चयूनर, बलेनो जैसी लग्जरी कार जब्त की है, जिसमें शराब का परिवहन किया जाता रहा है. इसके अलावा दो एक्टिवा व एक्सिस वाहन भी बरामद किया है. इसी तरह पुलिस की टीमों ने खमरिया, बरगी, मझौली के जंगल में भट्टिया लगाकर कच्ची शराब बेचने के कारोबार का भी खुलासा किया है. पुलिस ने करीब 25 हजार 275 लीटर लाहन एवं भट्टियों को नष्ट किया है. इसी तरह 7 युवकों को गिरफ्तार कर 1319 नशीले इंजेक्शन व नगदी 11220 रुपए नगद व तीन दो पहिया वाहन बरामद किए है. दो कैफे में दबिश देकर पुलिस ने संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

MP News: जबलपुर प्रदेश की सबसे बड़ी रिंग रोड बनेगी, 7 नवंबर को केंद्रीय मंत्री गड़करी करेंगे भूमिपूजन

जबलपुर में नर्मदा तटों पर गूजें छठ मईया के गीत, डूबते सूर्य को अध्र्य देकर 150 वेदियों में किया पूजन

एमपी न्यूज: दमोह-जबलपुर के बीच ट्रक को टक्कर मारते हुए पलटी यात्री बस, 7 लोग गंभीर घायल

जबलपुर से दिल्ली जा रही गोंडवाना एक्सप्रेस के ब्रेक हुए जाम, बोगी के नीचे आग लगने से यात्रियों में फैली दहशत

ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह प्रकरण: जबलपुर में सद्भावना भवन पर अब प्रशासन का कब्जा, तीन अन्य भवनों ने खाली करने मांगा समय

Leave a Reply