इस्लामाबाद. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर फायरिंग करने वाले हमलावरों एक हमलावर को पुलिस ने मार गिराया है, जबकि एक अन्य हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है. गौरतलब है कि गुरुवार को लॉन्ग मार्च के दौरान इमरान खान गोली लगने से घायल हो गए है. गोली उनके पैर में लगी है और उन्हें लाहौर के शौकत खानम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है.
वहीं फायरिंग में घायल होने के बाद इमरान खान ने पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अल्लाह ने मुझे ये दूसरी जिंदगी दी है, इंशाल्लाह मैं फिर वापसी करूंगा. लड़ाई जारी रखूंगा. वहीं पुलिस ने बताया कि फायरिंग करने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है.
वहीं भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान के हालातों पर भारत की नजर है. 2 हमलावरों ने ये फायरिंग की, एक को मार दिया गया है, जबकि एक को गिरफ्तार किया गया है. एके-47 चलाने वाला हमलावर मारा गया. हमला करने वाले काम नाम नवीद था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर एके-47 से फायरिंग, पैर में लगी गोली
T20 World Cup 2022: रोमांचक मुकाबले में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 1 रन से हराया
जबलपुर में भारत-पाकिस्तान के मैच पर सट्टा खिला रहा सटोरिया गिरफ्तार, 3.55 लाख रुपए नगद बरामद
अजब-गजब पाकिस्तान, कोर्ट में हुई 5 गधों की पेशी, वजह आश्चर्यजनक कर देगी
Leave a Reply