दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 सुपर-12 के एक रोमांचक मुकाबले में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को एक रन से हरा दिया है. जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 130 रन बनाए थे. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 129 रन ही बना सकी. 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम पूरी तरह से बिखरी हुई नजर आई. वहीं टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार के साथ पाकिस्तान के विश्व कप से बाहर होने की संभावना बढ़ गई है.
पाकिस्तान ने मोहम्मद वसीम जूनियर (24/4) और शादाब खान (23/3) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत जिम्बाब्वे को छोटे स्कोर पर रोक दिया था, हालांकि बल्लेबाजों के प्रदर्शन ने उन्हें निराश किया. पाकिस्तान के लिए शान मसूद ने 38 गेंदों पर 44 रन बनाए लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला.
बाबर आजम की टीम को आखिरी ओवर में 11 रन की दरकार थी और मोहम्मद नवाज़ विकेट पर मौजूद थे. नवाज़ ने पहली गेंद पर तीन रन लिए लेकिन जब पाकिस्तान को दो गेंदों में तीन रन चाहिए थे, तब नवाज़ आउट हो गए. शाहीन शाह अफरीदी ने आखिरी गेंद पर दो रन लेकर मैच को टाई करवाना चाहा, लेकिन रेजिस चकाब्वा ने उन्हें रनआउट कर दिया और जिम्बाब्वे ने यह मैच मात्र एक रन से जीत लिया.
पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिम्बाब्वे को गुरुवार को टी20 विश्व कप मैच में आठ विकेट पर 130 रन ही बनाने दिए. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने अपने चार ओवर में 24 रन देकर चार विकेट झटके. उनके अलावा शादाब खान ने चार ओवर में 23 रन लेकर तीन खिलाडिय़ों को आउट किया. जिम्बाब्वे के लिए सीन विलियम्स ने 31 रन तथा कप्तान क्रेग इरविन और ब्रैड इवांस ने 19-19 रन बनाए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-खिलाड़ियों की चोट ने बढ़ाई भारत की चिंता, स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण बुमराह टी20 विश्व कप से बाहर
टी20 विश्व कप से भी बाहर हुए जडेजा, टीम इंडिया को बड़ा झटका, घुटने की होगी सर्जरी
केविन पीटरसन ने लिखा, कौन जीतेगा टी20 विश्व कप का खिताब
2024 में होने वाले टी20 विश्व कप की मेजबानी कर सकता है अमेरिका
टीम इंडिया टी20 विश्व कप से बाहर, न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया
शेन वार्न ने की भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच होगा टी20 विश्व कप का फाइनल
टी20 विश्व कप: आस्ट्रेलिया की जीत के साथ हुआ सुपर-12 का आगाज, दक्षिण अफ्रीका को 5 विकेट से हराया
Leave a Reply