Chinese Rocket स्पेस में बेलगाम हुआ, चेतावनी- भारत और अमेरिका में क्रैश होने का खतरा, स्पेन के एयरपोर्ट बंद किए

Chinese Rocket स्पेस में बेलगाम हुआ, चेतावनी- भारत और अमेरिका में क्रैश होने का खतरा, स्पेन के एयरपोर्ट बंद किए

प्रेषित समय :20:43:45 PM / Fri, Nov 4th, 2022

बीजिंग. चीन का एक रॉकेट बूस्टर स्पेस में आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है. वह कभी भी धरती पर गिर सकता है. यह रॉकेट तेज गति से धरती की ओर बढ़ रहा है. अभी तय नहीं है कि यह कब और कहां गिरेगा, लेकिन स्पेस एक्सपर्ट्स का मानना है कि शुक्रवार या शनिवार तक यह कहीं भी क्रैश कर सकता है.

वैज्ञानिकों ने बताया कि चीनी रॉकेट के टुकड़े अमेरिका, भारत, चीन, दक्षिण पूर्व एशिया, ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका के कुछ हिस्से में गिर सकता है. वहीं इस खतरे को देखते हुए स्पेन ने अपना एयरपोर्ट बंद कर दिया है. स्पेन का कहना है कि स्पेनिश एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने 23 टन के चीनी रॉकेट के मलबे को अपने देश से गुजरते हुए नोटिस किया है.

अगर गिरा तो तबाह हो जाएगा क्षेत्र

चीन का रॉकेट लॉन्ग मार्च 5बी का कोर बूस्टर है. इसे 31 अक्टूबर को लॉन्च किया गया था. इस रॉकेट की मदद से तियांगोंगे स्पेस स्टेशन के लिए एक एक्सपेरिमेंटल लेबोरेटरी मॉड्यूल को स्पेस में भेजा गया था. रिपोर्टर्स के मुताबिक, इसका वजन करीब 23 टन है, जिसकी ऊंचाई 59 फुट है. अगर यह रॉकेट किसी शहर या क्षेत्र में गिरता है तो बड़े स्तर पर जान-माल का नुकसान हो सकता है.

नासा बोला- चीन की हरकतें गैर-जिम्मेदाराना

अमेरिकी स्पेस रिसर्च एजेंसी (नासा) का कहना है कि चीन के स्पेस अधिकारियों ने इस खतरे को पैदा किया है. नासा ने पहले भी कई बार चीन की इन हरकतों को गैर-जिम्मेदार बता चुका है.

रॉकेट के मलबे से खतरा.?

द एयरोस्पेस कॉरपोरेशन के मुताबिक, जो मलबा पृथ्वी के वातावरण में नहीं जलता वो आबादी वाले इलाकों में गिर सकता है, लेकिन, इस मलबे से किसी को नुकसान पहुंचाने की संभावना बहुत ही कम होती है. अमेरिका के ऑर्बिटल डॉबरीज मिटिगेशन स्टैंडर्ड प्रैक्टिसेज की 2019 में जारी हुई एक रिपोर्ट के मुताबिक, किसी रॉकेट के अनियंत्रित होकर धरती में फिर से प्रवेश करने पर किसी के हताहत होने की संभावना 10 हजार में एक है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

इसरो के सबसे छोटे रॉकेट एसएसएलवी की लॉन्चिंग फेल, ऑरबिट तक नहीं पहुंच पाया सैटेलाइट

चीन का अनियंत्रित रॉकेट हिंद महासागर में मलेशिया के बोर्नियो द्वीप के पास गिरा

पृथ्‍वी पर चीन का खतरा: 31 जुलाई को अंतरिक्ष से गिर सकता है 23 मीट्रिक टन वजन रॉकेट का मलबा

स्पेसएक्स रॉकेट ने रचा इतिहास: निजी अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर हुआ रवाना

रूस का मायकोलाइव पर रॉकेट अटैक में 40 यूक्रेनी सैनिकों की मौत, यूक्रेन का दावा- अब तक 112 बच्चों की जान गई

महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के आसमान में दिखी रॉकेटनुमा रहस्यमयी रोशनी

टला बड़ा हादसा: धरती पर गिरा रूस का अनियंत्रित रॉकेट, प्रशांत महासागर में क्रैश

Leave a Reply