हरिद्वार. उत्तराखंड छोटा राज्य है, लेकिन देशभर के लोग यहां आते हैं, जानकारी चाहते हैं, ईश्वर ने हमें अच्छा अवसर दिया है, इसलिए हरिद्वार में अतिथियों का स्वागत करके बहुत खुशी होती है, यह कहना है राज्य के पूर्व मंत्री एवं उत्तराखंड ब्राह्मण महासभा के मुख्य संरक्षक मदन कौशिक का, उनका कहना है कि- हमारी राजनीतिक विचारधारा कोई भी हो, लेकिन समाजसेवा में यह बाधा नहीं है, इसलिए मुझे समाज के कार्यक्रमों में भाग लेने में, सहयोग करने में कोई परेशानी नहीं होती है, हम चाहते हैं कि सभी समाज आगे बढ़ें, अच्छे कार्य करें.
हरिद्वार के गंगा आश्रम में ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि मदन कौशिक ने कहा कि समाजजन एकजुट होकर सामूहिक प्रगति की संकल्पना को साकार करें. उन्होंने कहा कि कुंभ आयोजन में सेवा का अवसर मिला व बेहतर कार्य का प्रयास किया, हम समाज सेवा हेतु संकल्पबद्ध रहेंगे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप ज्योति ने की एवं फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, महामंत्री पण्डित पदमप्रकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष एडवोकेट केशव राव कोंडापल्ली, वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप द्विवेदी, सलाहकार श्रीभगवान शर्मा व केसी दवे, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा श्रीमती अनिता शर्मा, कार्यक्रम संयोजक शशिकांत शर्मा मंचस्थ हुए.
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप ज्योति ने कहा कि फेडरेशन ने समाजहित में जो मुद्दे उठाए उनका प्रभावी निराकरण हुआ हैं. आर्थिक आरक्षण को बेहतर ढंग से लागू करने की आवश्यकता हैं. कई राज्यों में ब्राह्मण वेलफेयर बोर्ड का गठन हुआ है, इसे सभी राज्यों में कायम कर पात्र व जरूरतमंदों को मदद देने की आवश्यकता है. देवालयों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करना आवश्यक है.
महामंत्री पंडित पदमप्रकाश शर्मा ने सभी का स्वागत करते हुए सामाजिक विकास, समन्वय एवं सौहार्द के माध्यम से प्रगति का आव्हान किया. उन्होंने फेडरेशन कार्यक्रम व गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी दी. शर्मा ने मीडिया सेल कार्यक्रमो के माध्यम से नवीन कार्यक्रम प्रवर्तित करने और घर्म, कर्म, संस्कार व आध्यात्म के प्रति नवीन पीढ़ी को जागरूक बनाने का आव्हान किया.
कार्यक्रम के दौरान मीडिया सेल के द्वारा जारी एआईबीएफ न्यूज लेटर का लोकार्पण अतिथियों द्वारा किया गया. न्यूज लेटर में उपयोगी जानकारियों के साथ महत्वपूर्ण सूचनाओं का समावेश किया गया है. मीडिया सेल प्रभारी ने न्यूज लेटर व भावी प्रकाशनों की रूपरेखा प्रस्तुत की.
कार्यक्रम के दौरान दिवंगत पूर्व अध्यक्ष पण्डित भंवरलाल शर्मा की सेवाओं का स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.
कार्यक्रम में अतिथियों का शाल ओढ़ाकर उत्तराखण्ड ब्राह्मण महासभा की ओर से अभिनन्दन किया गया.
कार्यक्रम के आरम्भ में भगवान परशुराम की प्रतिमा के समक्ष अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन किया.
कार्यक्रम का संचालन केसी दवे ने किया व अन्त में आभार श्रीभगवान शर्मा ने माना. कार्यक्रम व्यवस्थाओं का समन्वय फेडरेशन सचिव एवं उत्तराखंड ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष के प्रवीण गौतम एवं सहयोगी संदीप शर्मा ने किया.
इससे पूर्व कार्यक्रम के आरम्भ में पंजीकरण प्रक्रिया फेडरेशन सचिव प्रभात मिश्रा एवं रमेश ओझा द्वारा पूर्ण की गई एवं कार्यक्रम को सचिव सुरेश द्विवेदी ने लिपिबद्ध किया.
कार्यक्रम का द्वितीय सत्र अध्यक्ष डॉ. प्रदीप ज्योति के निर्देशन में हुआ. पूर्व अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, जम्मू कश्मीर ने देश के हर हिस्से से समाजजनों के फेडरेशन में जुड़ाव व हिन्दी प्रोत्साहन पर प्रसन्नता व्यक्त की और संगठन सशक्तीकरण के सुझाव दिए. कोषाध्यक्ष एडवोकेट केशव राव कोन्डापल्ली तेलंगाना ने आर्थिक सक्षमता हेतु प्रतिवेदन प्रस्तुत किया व संगठन के आय व्यय पर प्रकाश डाला. महासचिव पदमप्रकाश शर्मा ने फेडरेशन क्रियाकलापों को गति देने सभी से सक्रिय सहभागिता का आह्वान किया. उन्होंने विगत कार्यों की जानकारी दी. इस दौरान पंजाब से वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेखर शुक्ला व यशपाल तिवारी, हिमाचल प्रदेश से उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा, केरल से वी रधुवरदास प्रभु, मध्यप्रदेश से सुरेश द्विवेदी, आन्ध्रप्रदेश से विजय कुमार, पंजाब से पीएन शर्मा, उड़ीसा से संतोष मिश्रा, राजस्थान से अरूणा गौड़, तेंलंगाना से गायत्री कुलकर्णी, गुजरात से रागिनी रावल, राजस्थान से कविता मिश्रा आदि ने भी विचार व्यक्त कर अपने क्षेत्रों की गतिविघियों पर प्रकाश डाला. फेडरेशन की बैठक में भाग लेने देश के विभिन्न राज्यों से प्रादेशिक प्रतिनिधित्व कर रहे एस रघुरमैया, राजन एन उन्नी, सुब्रह्मण्यम मौसाद, उमाधर पाठक, प्रभात मिश्रा, प्रदीप मैनन, श्रद्धा सारंगी, रमेश ओझा, लोकेन्द्र शर्मा, रेखा चतुर्वेदी, एस जया तुलसी, चन्द्रिका एच त्रिवेदी, मनमोहन कालीया, वी के शर्मा, अनिल शर्मा, यशपाल सूदन, जेके शर्मा आदि प्रतिनिधि पहुंचे. आयोजन व्यवस्थाओं में शशिकांत शर्मा, पंडित प्रवीण गौतम, संदीप शर्मा के साथ नरेश शर्मा, पंकज शर्मा, मोहित शर्मा, मनोज शर्मा, मदन शर्मा आदि जुटे रहे!
उत्तराखंड सरकार में पटवारी बनने का सुनहरा मौका, आवेदन प्रक्रिया शुरू
देश के अनेक राज्यों में बारिश का येलो अलर्ट, उत्तराखंड में शुरू हुई बर्फबारी
उत्तराखंड के पौड़ी-गढ़वाल में बस हादसे में 25 लोगों की मौत, 21 लोग घायल
उत्तराखंड में बारिश और भूस्खलन के कारण गंगोत्री मार्ग हुआ बंद, हजारों यात्री फंसे
Leave a Reply