एडिलेड. आस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को इंग्लैंड से शर्मनाक पराजय का सामना करना पड़ा है. इंग्लैंड ने गुरुवार को सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 168 रन बनाये और इंग्लैंड के समक्ष 169 रन का लक्ष्य रखा. भारतीय ओपनर केएल राहुल 5 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान रोहित ने 28 गेंद पर 27 रन बनाये. सूर्यकुमार भी सेमीफाइनल में 10 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि इसके बाद विराट कोहली और हार्दिक पंड्या ने 61 रन की पार्टनरिशप कर टीम को संभाला. विराट 40 गेंद पर 50 रन बनाकर आउट हुए. पंड्या ने 33 गेंद पर 63 रन की पारी खेली. इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन ने 4 ओवर के स्पेल में 43 रन देकर 3 विकेट झटके. टीम इंडिया से मिले 169 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट खोये 16 ही ओवर में ही आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया और भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाजों बटलर ने 80 तो हेल्स ने 86 रनों की नाबाद पारी खेली.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-T20 विश्व कप : टीम इंडिया की पहली हार, मिलर ने दिलाई दफ्रीका को जीत, बेकार गई सूर्या की शानदार पारी
T20 World Cup : टीम इंडिया को पाकिस्तान ने दिया 160 का टारगेट. अर्शदीप की शानदार गेंदबाजी
दफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे शिखर धवन, श्रेयस अय्यर उप कप्तान
टीम इंडिया को झटका: चोट की वजह से जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर
एशिया कप: अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, टीम इंडिया ने रोहित शर्मा को दिया आराम
Leave a Reply