महाराष्ट्र: राहुल गांधी के बयान पर गठबंधन में दरार, संजय राउत ने कहा- हमारे हीरो हैं वीर सावरकर

महाराष्ट्र: राहुल गांधी के बयान पर गठबंधन में दरार, संजय राउत ने कहा- हमारे हीरो हैं वीर सावरकर

प्रेषित समय :18:31:57 PM / Fri, Nov 18th, 2022

मुंबई. वीर सावरकर पर राहुल गांधी के बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में उबाल आ गया है. कांग्रेस के सहयोगी दल शिवसेना (ठाकरे गुट) ने राहुल गांधी के इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है. शिव सेना के नेता संजय राउत ने तो यहां तक कह दिया कि महाराष्ट्र में आकर ऐसा बयान देना कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा. संजय राउत ने कहा, राहुल गांधी ने वीर सावरकर पर जो कहा है, उससे महा विकास अघाड़ी पर असर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि वीर सावरकर हमारे हीरो हैं और हम 10 सालों से उन्हें भारत रत्न दिये जाने की मांग कर रहे हैं. उद्धव ठाकरे ने भी गुरुवार को कहा था कि हम उनके इस बयान का समर्थन नहीं करते हैं.

राहुल गांधी के बयान पर बवाल

भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी ने वीर सावरकर को वीर कहे जाने पर सवाल खड़े करते हुए उन्हें ब्रिटिश एजेंट करार दिया था और कहा था कि उन्होंने जेल भेजे जाने पर अंग्रेजों को पत्र लिखकर माफी की मांग की थी. अब उनके इस बयान पर महाराष्ट्र में कांग्रेस की सहयोगी शिवसेना ने सवाल खड़े किए हैं. हालांकि शिव सेना नेता ने कहा कि इससे महा विकास अघाड़ी गठबंधन टूटने तो नहीं जा रहा है, लेकिन गठबंधन में कड़वाहट जरूर बढ़ जाएगी. उन्होंने कहा कि हमारे गठबंधन में इससे दरार पैदा हो सकती है और यह अच्छा संकेत नहीं है.

संजय राउत ने यह भी सवाल उठाया कि राहुल गांधी को वीर सावरकर पर बात करने की जरूरत ही क्या है. राहुल गांधी ने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों को अच्छे से उठाया है. उन्हें ऐसी बातों को नजरअंदाज करना चाहिए और अच्छे काम पर ध्यान देना चाहिए, जो वह कर रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

वीर सावरकर पर राहुल गांधी के बयान से नाराजगी: संजय राउत ने दिए गठबंधन में फूट के संकेत

अभिमनोजः राहुल गांधी उकसाने के सियासी जाल में उलझते क्यों हैं? वीर सावरकर पर टिप्पणी गैर-जरूरी!

राहुल गांधी का आरोप: अंग्रेजों को चिट्ठी लिखकर सावरकर ने कहा था- सर मैं आपका नौकर रहना चाहता हूं

एमपी में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का 20 नवम्बर को प्रवेश, 28 को इंदौर, एक दिसम्बर को उज्जैन में सभा

गुजरात : कांग्रेस 15 दिनों में करेगी कुल 25 मेगा रैली, सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी करेंगे प्रचार

महाराष्ट्र: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में पहुंचे आदित्य ठाकरे, पदयात्रा में शामिल कार्यकर्ता की हुई मौत

Leave a Reply