जबलपुर: शिक्षा विभाग में जंगलराज, लगातार गुम हो रही सेवा पुस्तिकाएं, शिक्षक परेशान

जबलपुर: शिक्षा विभाग में जंगलराज, लगातार गुम हो रही सेवा पुस्तिकाएं, शिक्षक परेशान

प्रेषित समय :20:01:41 PM / Fri, Nov 18th, 2022

जबलपुर. म.प्र. तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने अजय विश्नोई पूर्व कैबिनेट मंत्री म.प्र. शासन, पाटन विधायक जबलपुर को ज्ञापन सौंपकर बताया कि श्रीमती नमिता शर्मा उ.मा.शि. बेलखाडू में शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं, कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका में वार्षिक वेतन वृद्धि लगाने के दौरान ज्ञात हुआ कि इनकी सेवा पुस्तिका विद्यालय के कार्यालय में नहीं मिली.

विद्यालय प्राचार्य द्वारा दिनांक 17 जून 2022 को थाना प्रभारी बेलखाडू को भी पत्र द्वारा सेवा पुस्तिका की जांच करने एवं सेवा पुस्तिका की खोज कर दिलाने हेतु पत्र लिखा गया, परंतु आज दिनांक तक थाना प्रभारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी एवं द्वारा इनकी सेवापुस्तिका की खोज की कार्यवाही नहीं की गई और न ही इस संबंध में आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई.

शासकीय कर्मचारी की सेवा का समस्त लेखा-जोखा जैसे नियुक्ति, वेतनवृद्धि, कमोन्नति समयमान, पदोन्नति, वेतन निर्धारण समस्त जानकारी सेवा पुस्तिका में रहती है, इतने महत्वपूर्ण दस्तावेज के प्रति ऐसी लापरवाही करने वालों के विरूद्ध कठोर से कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाना चाहिए . संघ ने माननीय विधायक श्री अजय विश्नाई जी को श्रीमती नमिता शर्मा शिक्षक उ.मा. विद्यालय बेलखाडू की सेवा पुस्तिका खोज कर दिलाने हेतु ज्ञापन सौंपकर तत्काल थाना प्रभारी बेलखाडू एवं पूर्व प्राचार्य के उपर कार्यवाही करने हेतु मांग की गई. माननीय विधायक द्वारा तत्काल बेलखाडू थाना प्रभारी को दूरभाष पर इस संबंध में उचित कार्यवाही कर सेवा पुस्तिका खोज कराने हेतु कहा गया.

संघ के योगेन्द्र दुबे, अर्वेन्द्र राजपूत, अटल उपाध्याय, संजय यादव, ब्रजेश मिश्रा, विजय महोबिया, मुकेश सिंह, मिर्जा मंसूर बेग, आलोक अग्निहोत्री, मनोज सेन, दुर्गेश पाण्डेय, मनोज सिंह, नवीन यादव, परशुराम तिवारी, वीरेन्द्र चंदेल, एस पी बाथरे, मुकेश मिश्रा, तुषरेन्द्र सिंह, नीरज कौरव, जवाहर लोधी, चूरामन गूजर, सी एन शुक्ला, सतीश देशमुख, पंकज जायसवाल, योगेश कपूर, अनिल दुबे, निशांत तिवारी, धीरेन्द्र सोनी, मो. तारिक, नितिन शर्मा, श्यामनारायण, संतोष तिवारी, रितुराज गुप्ता, अमित गौतम, संदीप चौबे, शैलेन्द्र सिंह आदि ने विधायक अजय विश्नोई को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि शिक्षिका की सेवा पुस्तिका शीघ्र खोज कराई जाये एवं दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर के राजकुमारी बाल निकेतन में किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या..!

जबलपुर- स्टेशन में खाद्य सामग्रियां मिली ईट राइट पेरामीटर में पूर्ण सुरक्षित गुणवत्तायुक्त, फ़ूड सेफ्टी मोबाईल वेन से जांच

KBC-14: जबलपुर से पहुंचे कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन को कहा खड़ूस, बिग हुए दुखी, बोले-मुझे नहीं खेलना, फिर यह हुआ

जबलपुर मेखला रिसॉर्ट हत्याकांड: मुख्य आरोपी अभिजीत पाटीदार के दो साथी बिहार में गिरफ्तार

राष्ट्रपति मुर्मू के कार्यक्रम में शामिल होने जबलपुर से जा रहे यात्रियों की बस कटनी के पास पलटी, एक युवक की मौत

Leave a Reply