पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित मानस भवन राइट टाउन में आयोजित प्रबुद्धजन संगोष्ठी कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत शामिल हुए. जहां पर उन्होने राष्ट्रीय पुनर्निमाण में समाज की भूमिका पर व्याख्यान देते हुए कहा कि अपने मोक्ष और जगत के कल्याण के लिए जीना ये अपने समाज का जीवन दर्शन रहा है. इसी दर्शन के आधार पर अपना राष्ट्र्र बना है.
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने व्याख्यान देते हुए आगे कहा कि इस तत्व के दर्शन के आधार पर जीते हुए ज्ञान-विज्ञान, शक्ति, समृद्धि की वृद्धि करने का रास्ता भी अपने ऋषि-मुनियों ने दिखाया है. धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष की बात, अर्थात सब प्रकार के संतुलन की बात हमारी संस्कृति है. सबको अपनाने वाला दर्शन ही हिदुत्व है, संविधान की प्रस्तावना भी हिंदुत्व की ही मूल भावना है. उन्होने आगे कहा कि भाषा, पूजा पद्धति के आधार पर समाज नहीं बनता है, समान उद्देश्य पर चलने वाले एक समाज का निर्माण करते है. भारत का दर्शन ऐसा है किसी ने कितना भी कमाया, इसकी प्रतिष्ठा नहीं है, कितना वितरित किया इसकी प्रतिष्ठा रही है. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने संगोष्ठी कार्यक्रम में शहर के प्रबुद्धजनों से चर्चा की. इस मौके पर अलग-अलग श्रेणी के लोगों को आमंत्रित किया गया, जिसमें व्यवसाई, कारोबारी, सामाजिक कार्यकर्ता, पर्यावरणविद, गैर सरकारी संगठन, उद्योगपति, समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोग सहित विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे लोगों को शामिल किया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी में सर्द हवाओं ने पकड़ा जोर, भोपाल में पारा 10.5 पर, छतरपुर, बैतूल, जबलपुर में चली शीतलहर
जबलपुर: शिक्षा विभाग में जंगलराज, लगातार गुम हो रही सेवा पुस्तिकाएं, शिक्षक परेशान
RTO आफिस में जबलपुर लोकायुक्त टीम की छापामारी, 96 हजार रुपए रिश्वत लेते क्लर्क सहित 3 पकड़ाए
जबलपुर के राजकुमारी बाल निकेतन में किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या..!
Leave a Reply