मुंबई. मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कालीकट जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान में आज रविवार को तकनीकी समस्या के कारण 3 घंटे से अधिक की देरी हुई. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि तकनीकी खराबी के कारण जो विमान बीच रास्ते से वापस लौटा, उसमें 114 यात्री सवार थे.
एयरलाइन ने बताया कि मुंबई-कालीकट सेक्टर पर परिचालन कर रही एयर इंडिया की उड़ान एआई 581, तकनीकी समस्या के कारण सुबह 6:13 बजे उड़ान भरने के बाद 6:25 बजे वापस लैंड करानी पड़ी.
एयरलाइन ने बताया में कहा कि विमान को फिर से संचालन के लिए मंजूरी देने से पहले पूरी तरह से इंजीनियरिंग जांच की गई थी. विमान ने आखिरकार सुबह 9:50 बजे अपने गंतव्य कालीकट के लिए दोबारा उड़ान भरी. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब कोई क्लाइट तकनीकी खराबी के चलते देर हुई है.
कुछ महीने पहले एयर इंडिया की दिल्ली-लंदन उड़ान में 3 घंटे की देरी के कारण यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. यात्रियों ने शिकायत की कि सीट आवंटन में समस्या के कारण उड़ान में देरी हुई. हालांकि, एयरलाइंस ने कहा था कि देरी पिछले दिन के खराब मौसम के कारण हुई. इस घटना के बाद डीजीसीए ने यात्रियों को अनुपयोगी सीटें नहीं बेचने के लिए एयरलाइनों को चेतावनी जारी की थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-10 फीसदी से कम स्टाफ को बगैर वेतन छुट्टी पर भेजा गया : जेट एयरवेज सीईओ
बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट के आसपास रह रही नीलगायों एवं जंगली सूअरों को गोली मारने के आदेश
अमेरिका के डलास में एयर शो में टकराए दो सैन्य विमान, हादसे में 6 लोगों की मौत की आशंका
PM Modi जी20 सम्मेलन में हिस्सा लेने बाली पहुंचे, एयरपोर्ट पर पारंपरिक तरीके से हुआ स्वागत
Leave a Reply