पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में अग्निवीर की भर्ती में युवतियां आगे आ रही है. जम्मू एडं काश्मीर राइफल्स रेजीमेंटल मैदान में शुरु हुई भर्ती में युवतियों में उत्साह देखने को मिला है. पहले दिन भर्ती में 896 युवतियों को बुलाया गया, जिसमें 606 मध्यप्रदेश व 290 छत्तीसगढ़ से उम्मीदार आई है. अग्निवीर बनने के लिए 32 हजार युवतियां शामिल हुई है.
बताया गया है कि जम्मू एडं काश्मीर राइफल्स में आयोजित रैली में आज के वल एमपी के जिलों की युवति को परीक्षा में शामिल किया गया. जिन्होने दौड़ के अलावा दूसरी विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. अभी तक एमपी व सीजी से 32934 आवेदन प्राप्त हुए है, जिसमें एमपी से 27157 व सीजी से 5777 आवेदन आए है. अग्रिवीर भर्ती में शामिल होने आई युवतियों का कहनाहै कि वे सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहती है. बचपन से ही उनकी इच्छा थी कि सेना में शामिल होकर देश के लिए कुछ कर सके. वहीं सेना के अधिकारियों का कहना है कि अग्रिवीरों की भर्ती में युवतियों में भी खासा जोश है, कोशिश यही है कि जो भी युवतियां भर्ती हो वे पूरी तरह से फिट हो, भर्ती में शामिल होने वाली युवतियों में कुछ एनसीसी कै डेटस तो राज्य स्तरीय खिलाड़ी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर न्यूज : आपसी विवाद पर चाकुओं से हमला कर युवक की हत्या..!
जबलपुर में क्रिकेट सटोरिया दिलीप खत्री का फरार ईनामी साथी हरीश उर्फ विक्की मनानी गिरफ्तार
Leave a Reply