जबलपुर में जिला न्यायालय के बाहर युवक को चाकू मारकर फायरिंग, पेशी से लौटते वक्त किया हमला

जबलपुर में जिला न्यायालय के बाहर युवक को चाकू मारकर फायरिंग, पेशी से लौटते वक्त किया हमला

प्रेषित समय :21:43:09 PM / Mon, Nov 21st, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित जिला न्यायालय के गेट नम्बर तीन के बाहर उस वक्त अफरातफरी व भगदड़ मच गई. जब पेशी करके बाहर आए सत्यम नामक युवक पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर फायरिंग कर दी. हमले में युवक सत्यम के शरीर पर चोट आई. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी बल सहित मौके पर पहुंच गए, जिन्होने घायल सत्यम को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों की टीम उपचार कर रही है.

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्यम कुशवाहा निवासी रांझी आज जिला न्यायालय में लम्बित मामले में पेशी पर आया था. पेशी करके सत्यम जैसे ही गेट के बाहर आया है, इस दौरान निहाल नामक बदमाश अपनी साथियों के साथ पहुंच गया. जिसने पहले तो सत्यम के सिर पर पिस्टल से हमला किया. सत्यम कुछ समझ पाता, तभी दूसरे बदमाश ने चाकू से हमला कर दिया. चाकू का हमला होते ही सत्यम लडख़ड़ा गया. हमला होते देख लोगों ने शोर मचाया तो हमलावर फायरिंग करते हुए भाग निकले. गोलियां चलने की आवाज सुनकर न्यायालय के बाहर खड़े लोगों में भगदड़ व अफरातफरी मच गई. देखते ही देखते लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. वहीं खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी बल सहित पहुंच गए. जिन्होने घायल सत्यम को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. खबर है कि सत्यम व हमलावरों के बीच रुपयों के लेनदेन का कोई विवाद चल रहा है, हालांकि पुलिस अधिकारी मामले में जांच कर रहे है. पुलिस का कहना है कि हमलावरों को तलाश करने के लिए पुलिस की टीमें रवाना कर दी गई है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

MP: कांग्रेस MLA और पूर्व मंत्री पर जबलपुर की महिला ने लगाया रेप और अप्राकृतिक कृत्य का आरोप, FIR दर्ज

जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर रज्जाक पहलवान के 7 गुर्गो पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित, कूट रचित दस्तावेज तैयार कर सम्पत्ति हड़पने का मामला

जबलपुर न्यूज : आपसी विवाद पर चाकुओं से हमला कर युवक की हत्या..!

जबलपुर में क्रिकेट सटोरिया दिलीप खत्री का फरार ईनामी साथी हरीश उर्फ विक्की मनानी गिरफ्तार

जबलपुर मेखला रिसॉर्ट हत्याकांड: आरोपी को कोर्ट से बाहर लाते वक्त लोगों ने मारा चांटा, पुलिस को मिला दो दिन का रिमांड, देखे वीडियो

Leave a Reply