पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के रीवा से यात्रियों को लेकर जबलपुर आ रही बस आज शाम गोसलपुर रोड पर अनियंत्रित होकर पलट गई. बस के पलटने से 9 यात्रियों को गंभीर चोटें आई है. जिन्हे उपचार के लिए पनागर स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है.
पुलिस के अनुसार रीवा से यात्रियों को लेकर जबलपुर के लिए रवाना हुई बस आज शाम जब गोसलपुर से आगे बढ़ रही थी. इस दौरान बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस के पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई. वहीं बस को पलटते देख राह चलते लोग रुक गए, जिन्होने स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को बाहर निकाला, उस वक्त तक पुलिस भी पहुंच गई. दुर्घटना में 9 यात्रियों के शरीर पर गंभीर चोटें आई, जिन्हे उपचार के लिए पनागर के स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया. घायलों की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया. वहीं अन्य यात्री दूसरे वाहनों से अपने अपने घरों को चले गए. दुर्घटना के बाद रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे. पुलिस ने के्रन की मदद से बस को रास्ते से हटवाया, इसके बाद यातायात शुरु हो सका. पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लेकर प्रकरण दर्ज कर लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-काशी-तमिल संगमम की तीसरी ट्रेन का जबलपुर में भव्य स्वागत, यात्री हुए खुश
एसडीओ पुलिस का रीडर 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, जबलपुर लोकायुक्त टीम की कार्रवाई
जबलपुर लोकायुक्त की टीम के हत्थे चढ़ते ही पटवारी ने फेके रिश्वत के 8 हजार रुपए
जबलपुर मेडिकल अस्पताल में डाक्टर हड़ताल पर, प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति का विरोध
जबलपुर कलेक्टर ने स्कूल सुबह साढ़े आठ बजे के बाद लगाने का जारी किया आदेश, बढ़ती ठंड के चलते निर्णय
Leave a Reply