जबलपुर. काशी-तमिल संगमम के तहत जबलपुर से गुजरने वाली यात्री गाडियों के क्रम में आज बुधवार 23 नवम्बर को प्रात: 08.00 प्लेटफार्म क्रमांक 05 पर तीसरी ट्रेन न. 12390 का आगमन हुआ.
इस अवसर पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक देवेश सोनी, स्टेशन डायरेक्टर श्री मृत्युन्जय कुमार, रेलवे चिकित्सक डॉ. रवि शंकर मीना, आर.पी.एफ. थाना प्रभारी एस.के. मंसूरी, स्टेशन प्रबंधक संजय जैसवाल सहित रेलवे के अनेक अधिकारियों ने उक्त ट्रेन के यात्रियों का स्वागत किया. इस अवसर पर आरपीएफ के बैंड दल द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई, जिस पर लोग झूम उठे.
डी.आर.एम. विवेक शील के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विश्व रंजन के मार्गदर्शन में हुए उक्त सम्मान से सभी यात्री बहुत खुश नजर आये और जबलपुर की प्रशंसा करते हुए गंतव्य काशी की ओर रवाना हुए. इस ट्रेन में 216 यात्री दक्षिण भारत से काशी के लिए जा रहे हैं, जो कि काशी-तमिल संगमम 2022 आजादी के अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में भारत सरकार के एक भारत श्रेष्ठ भारत समारोह में शामिल होंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर लोकायुक्त की टीम के हत्थे चढ़ते ही पटवारी ने फेके रिश्वत के 8 हजार रुपए
जबलपुर मेडिकल अस्पताल में डाक्टर हड़ताल पर, प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति का विरोध
जबलपुर कलेक्टर ने स्कूल सुबह साढ़े आठ बजे के बाद लगाने का जारी किया आदेश, बढ़ती ठंड के चलते निर्णय
जबलपुर में जिला न्यायालय के बाहर युवक को चाकू मारकर फायरिंग, पेशी से लौटते वक्त किया हमला
Leave a Reply