कोलकाता. पश्चिम बंगाल के सियालदाह स्टेशन के बाहर अगल-बगल की पटरियों पर एक ही दिशा में चल रहीं दो स्थानीय इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (ईएमयू) ट्रेन एक दूसरे को छूकर निकल गईं, हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता एकलव्य चक्रवर्ती ने कहा कि दोनों उपनगरीय ईएमयू ट्रेन देश के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक सियालदाह से जा रही थीं.
उन्होंने कहा कि एक ट्रेन दोपहर करीब सवा 12 बजे सियालदाह से राणाघाट जा रही थी जबकि दूसरी ट्रेन खाली थी, जो स्टेशन से कारशेड की ओर जा रही थी. चक्रवर्ती ने कहा कि घटना में खाली ट्रेन के चालक का कक्ष आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया.
उन्होंने कहा, दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारण सियालदह मुख्य खंड में ट्रेनों की आवाजाही आंशिक रूप से प्रभावित हुई है और सेवाएं सामान्य करने के प्रयास जारी हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पश्चिम बंगाल में अलकायदा का आतंकी गिरफ्तार, संगठन में युवकों की भर्ती में करता था मदद
एनजीटी की बड़ी कार्रवाई: पश्चिम बंगाल पर 3500 करोड़ रुपये पर्यावरणीय मुआवजा लगाया
पश्चिम बंगाल में गर्भवती गाय के साथ युवक ने किया कुकर्म, गाय की मौत
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में दो बच्चों सहित चार लोगों की बेरहमी से हत्या
Leave a Reply