आणंद. गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में दूसरे चरण का प्रचार अभियान चरम पर है. भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने में जुटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुजरात में चार चुनावी सभाओं को संबोधित किया. पीएम मोदी ने आणंद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला.
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अभी ईवीएम-ईवीएम बोलने लगी है. हालांकि उसकी मानसकिता गुलामी वाली है और उनके समय में सिर्फ घोटाला होता है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी की सोच में कापुी अंतर है. प्रधानमंत्री ने कहा कि पावागढ़ में 500 साल पहले आक्रांताओं ने मां काली की मूर्ती तोड़ी थी. लेकिन कांग्रेस ने उस मूर्ति को नहीं बनवाया.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अंग्रेजों जैसा काम करती है और लोगों को जातपात के नाम पर लड़ाती है. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस हार को देखकर ईवीएम पर आरोप लगाती है. उन्होंने कहा सरदार साहब ने भारत को एक किया था. कांग्रेस के नेताओं से सरदार साहब के बारे में सवाल पूछना चाहिए. कांग्रेस पार्टी ने सरदार साहब का अपमान किया था. पीएम ने लोगों से कहा, कांग्रेस को आप सजा दीजिए.
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोजित्रा में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकासशील गुजरात के सपने को लेकर निकली है. उन्होंने कहा कि यही वह भूमि है, जहां सरदार वल्लभभाई पटेल ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार किया.
पीएम मोदी ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है, मुझे दुनिया की सबसे ऊंची स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाने का सौभाग्य मिला है. गौरतलब है कि पहले चरण के मतदान में कुल 63 प्रतिशत से अधिक वोट डाले गए. वहीं गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का चुनाव प्रचार अभियान शनिवार 3 दिसंबर को शाम पांच बजे खत्म हो जाएगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Gujarat Chunav : गुजरात में पहले चरण की 89 सीटों पर वोटिंग जारी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
अभिमनोज: गुजरात के मतदाता गुरुवार से लिखना शुरू करेंगे सत्ता का भविष्य!
लो.... मिल गया इमोशनल मुद्दा! लेकिन.... कायदे से राहुल गांधी भी तो गुजरात के बेटे हैं?
गुजरात में भाजपा को लगा झटका: चार बार विधायक रहे नेता ने थामा कांग्रेस का हाथ
Leave a Reply