MP News: आईपीएस योगेश चौधरी बने एडीजी लोकायुक्त, अन्य अधिकारियों का भी ट्रांसफर

MP News: आईपीएस योगेश चौधरी बने एडीजी लोकायुक्त, अन्य अधिकारियों का भी ट्रांसफर

प्रेषित समय :18:48:52 PM / Fri, Dec 2nd, 2022

पलपल संवाददाता, भोपाल. मध्यप्रदेश लोकायुक्त संगठन में विशेष पुलिस स्थापना के महानिदेशक कैलाश मकवाना को छह माह में ही हटा दिया गया. उन्हें पुलिस हाऊसिंग कॉरपोरेशन का चेयरमेन बनाया गया है. मुख्यमंत्री के ओएसडी योगेश चौधरी को लोकायुक्त संगठन में एडीजी बनाया गया है.

सूत्रों के अनुसार लोकायुक्त जस्टिस एनके गुप्ता से मतभेद के चलते मकवाना को हटाया गया है. बताया जाता है कि मकवाना को हटाने का आग्रह स्वयं लोकायुक्त ने सरकार से किया था. इसके अलावा आईपीएस केटी वाईफे को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कोऑपरेटिव फ्राड एवं लोक सेवा गारंटी पुलिस मुख्यालय व साजिद फरीद शापू को पुलिस महानिरीक्षक विशेष सशस्त्र बल पुलिस मुख्यालय भोपाल ट्रांसफर किया गया है. ऐसा कहा जा रहा है कि सीएम शिवराजसिंह चौहान के लोकायुक्त काफी विश्वसनीय माने जाते है. कई मामलों में लोकायुक्त की सलाह ली जाती है. लोकायुक्त द्वारा कही गई बात को तव्वजों दी जाती है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश में एमएसएमई तथा स्टार्टअप्स को सक्षम बनाने देश की अग्रणी 10 कंपनियों के साथ होगा एमओयू

गुजरात के नतीजों पर निर्भर है राजस्थान और मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी का सियासी भविष्य!

अभिमनोजः सीएम शिवराज की यह पहल अच्छी है, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से आगे बढ़ेगा मध्यप्रदेश!

पीएम नरेंद्र मोदी, राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश के संयुक्त आदिवासी क्षेत्र में केवल वोट बटोरने आते हैं?

पांचवें ‘खेलो इंडिया युवा खेल’ मध्यप्रदेश के आठ शहरों में खेलने का ऐलान

HMS मध्यप्रदेश द्वारा किया गया जबलपुर महापौर व नगर निगम अध्यक्ष का स्वागत, नागरिक अभिनंदन

Leave a Reply