दिल्ली. दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए मतगणना चल रही है. कापसहेड़ा, दरियागंज और जामा मस्जिद से आम आदमी पार्टी जीत गई है. जबकि लक्ष्मी नगर में भाजपा को जीत मिली है. रुझानों में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. वार्ड संख्या 74 और 75 में भी आम आदमी पार्टी की जीत हुई है. आम आदमी पार्टी 128 वार्डों में आगे है. भाजपा 109 वार्डों में बढ़त बनाई हुई है. एमसीडी में बहुमत का आंकड़ा 126 है.
दिल्ली नगर निगम चुनाव के रिजल्ट आने शुरू हो गए हैं. गौतमपुरी वॉडज़् 226 से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार सत्या शर्मा जीत चुकी हैं. आप ने अनिल जैन को चुनावी मैदान में उतारा था. गौरतलब है कि पूर्वी दिल्ली के सीलपुर विधानसभा सीट के अंतर्गत गौतमपुरी का वॉर्ड 226 आता है. परिसीमन में इसका नाम बदलकर वार्ड नंबर 226 किया गया है.
दरियागंज वाडज़् नंबर -142 से आम आदमी पाटीज़् की प्रत्याशी सारिका चौधरी ने जीत दजज़् की. उन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी ललित भामरी को पटखनी दी. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी फरहाल सूरी तीसरे नंबर पर रहे. बता दें, एमसीडी चुनाव में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-गुजरात : चुनाव के सेकेंड फेज में 58.68% मतदान, ग्रामीण इलाकों में आंकड़ा और बेहतर
एक्जिट पोल : MCD चुनाव में चला आप का झाड़ू, इस चैनल के पोल में भारी बहुमत
गुजरात विधानसभा चुनाव: अंतिम चरण की वोटिंग शुरू, अहमदाबाद में वोट डालेंगे पीएम मोदी
एमसीडी चुनाव: दिल्ली में 50 प्रतिशत हुआ मतदान, 7 दिसंबर को होगी मतगणना
Leave a Reply