कांकेर. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले की भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट का उपचुनाव कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के ब्रह्मानंद नेताम को भारी मतों से हराकर जीत लिया है. सावित्री मंडावी को भानुप्रतापपुर के दिवंगत विधायक मनोज मंडावी की पत्नी हैं. इस जीत के साथ ही कांग्रेस अपनी इस सीट को बचाने में कामयाब रही. तीसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी अकबर कोर्रमा रहे.
भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने बीजेपी के ब्रह्मानंद नेताम को भारी अंतर से हराया है. कांग्रेस विधायक मनोज मंडावी के निधन से यह सीट खाली हुई थी. कांग्रेस ने यहां सहानुभूति का कार्ड खेलते हुए मनोज मंडावी पत्नी सावित्री मंडावी को चुनाव मैदान में उतारा था.
कांग्रेस का सहानुभूति का यह कार्ड सफल हो गया और उसने अपनी ये सीट बचा ली. इस उपचुनाव को 2023 विधानसभा चुनाव से लिटमस टेस्ट माना जा रहा था. कांग्रेस ने इस टेस्ट को पास कर लिया है. अब नजरें विधानसभा चुनाव 2023 पर रहेगी. भानुप्रतापपुर की जीत से कांग्रेस में उत्साह का संचार हो गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़: मेडिकल कॉलेज के SNCU वार्ड में वेंटिलेटर पर आक्सीजन खत्म होने से चार मासूमों की मौत
छत्तीसगढ़: नक्सलियों से बरामद हुआ अमेरिकी ऑटोमेटिक कैलिबर राइफल, सुरक्षा बलों की बढ़ी चिंता
CG News: लारी और मिनी वैन के बीच टक्कर में छत्तीसगढ़ के 6 लोगों की आंध्रप्रदेश में मौत, 3 गंभीर
छत्तीसगढ़: बिलासपुर में बिजली कार्यालय के एटीपी ऑपरेटर को बेहोश कर 13 लाख रुपये की लूट
Leave a Reply