सुकमा. छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती आंध्रप्रदेश के अल्लूरी जिले के चिंतूर में भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है. खबरों के अनुसार लारी और मिनी वैन के बीच टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि सभी मृतक छत्तीसगढ़ राज्य के रहने वाले थे. इस सड़क हादसे में तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. यह सड़क दुर्घटना बोडुगुडेम, चिंटूर मंडल में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक और घायल सभी बस्तर के रहने वाले हैं और किसी मुंडन कार्यक्रम से बस्तर वापस लौट रहे थे. मृतक जकगदलपुर के पंडरीपानी गांव का है.
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन छत्तीसगढ़ का था. बोलेरो भद्रचलम की ओर से आ रही थी. और दोनो वाहन आमने- सामने टकराई जिससे बोलेरो पलट गई और ट्रक भी नीचे उतर गया. और ट्रक के सामने से बोलेरो वाहन चिपक गया. इसमें फंसे शवों को कटर से काटकर निकाला जा रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल के दौरान हादसा, महिला कबड्डी खिलाड़ी की हुई मौत
छत्तीसगढ़: दीवाली से पहले राज्य के कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा, 5 प्रतिशत बढ़ा महंगाई भत्ता
Earthquake: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में भूकंप से डोली धरती, रिक्टर पैमाने पर 4.8 रही तीव्रता
ED ने फिर छत्तीसगढ़ के कोरबा-रायगढ़ कलेक्ट्रेट में छापे मारे, सख्त पहरे के बीच जांच जारी
Leave a Reply