विधानसभा चुनाव: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने हासिल किया पूर्ण बहुमत, जयराम ठाकुर ने दिया इस्तीफा

विधानसभा चुनाव: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने हासिल किया पूर्ण बहुमत, जयराम ठाकुर ने दिया इस्तीफा

प्रेषित समय :19:21:43 PM / Thu, Dec 8th, 2022

शिमला. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 40 सीटों पर जीत दर्ज करने के साथ ही पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है, वहीं बीजेपी ने 25 सीटों पर जीत दर्ज की और अन्य के खाते में तीन सीटें गई हैं. सभी सीटों के चुनाव परिणाम आने के बाद बीजेपी ने अपनी हार स्वीकार कर ली है और राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस्तीफा दे दिया है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत हिमाचल के जिम्मेदार पार्टी नेताओं ने जनता का धन्यवाद दिया. राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार जल्द से जल्द अपने वादे को पूरा करेगी.

पार्टी अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि राज्यपाल से मिलने का समय मांगने और सरकार गठन की दूसरी औपचारिकताओं के बारे में फैसला पर्यवेक्षक करेंगे. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा हिमाचल प्रदेश के लिए कांग्रेस के पर्यवेक्षक बनाए गए हैं. ये दोनों नेता और कांग्रेस के हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक करेंगे. उन्होंने कहा कि हिमाचल की जीत में राहुल के भारत जोड़ो यात्रा का भी योगदान है.

पार्टी की पदयात्रा की अगुवाई कर रहे राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता को इस निर्णायक जीत के लिए दिल से धन्यवाद. सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को हार्दिक बधाई. आपका परिश्रम और समर्पण इस विजय की शुभकामनाओं का असली हकदार है. फिर से आश्वस्त करता हूं, जनता को किया हर वादा जल्द से जल्द निभाएंगे. वहीं हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला ने भी कहा कि कांग्रेस 10 गारंटी को पूरा करने के लिए सब कुछ करेगी और लोगों को बेहतर शासन मुहैया कराएगी.

वहीं बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश चुनाव में जीत हासिल करने वाले सभी विधायकों की बैठक चंडीगढ़ में बुलाई गई है, जहां पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अंतिम फैसला करने का प्रस्ताव पारित हो सकता है. हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने बताया कि नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक नतीजे आने के बाद चंडीगढ़ में बैठक करेंगे और विधायक दल के नेता के चयन को लेकर फैसला करेंगे. उन्होंने कहा, पाटी मुझे और दो पर्यवेक्षकों-छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भेज रही है. हम आज चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं जहां सभी विधायकों को बुलाया गया है.

कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में एक शानदार जीत हासिल की और पार्टी ने 40 सीटों पर जीत दर्ज कर ली. इससे पहले हिमाचल कांग्रेस के पर्यवेक्षक और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने विधायकों की खरीद-फरोख्त की आशंका जाहिर करते हुए कहा कि विधायकों को बचाना होगा, क्योंकि बीजेपी कुछ भी कर सकती है. हालांकि उन्होंने इन अटकलों को खारिज किया कि हिमाचल प्रदेश से पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों को छत्तीसगढ़ स्थानांतरित किया जाएगा. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गुजरात में भाजपा को रिकॉर्ड बढ़त, हिमाचल में कांटे की टक्कर, मैनपुरी में डिंपल यादव को बढ़त

हिमाचल प्रदेश: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने ठोकी सीएम पद की दावेदारी

हिमाचल में कांग्रेस और बीजेपी 32-32 सीटों पर आगे, आप का नहीं खुला खाता

गुजरात : रुझानों में बीजेपी को बहुमत, आप का नहीं खुला खाता, हिमाचल में कांग्रेस दे रही टक्कर

एक्जिट पोल : गुजरात में फिर बीजेपी सरकार, हिमाचल में कांटे की टक्कर

अभिमनोजः क्या बागी और अग्निवीर हिमाचल में बीजेपी के सत्ता के सपनों में आग लगाएंगे?

हिमाचल में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी, नड्डा ने कहा- जयराम ठाकुर ही होंगे मुख्यमंत्री

Leave a Reply