पलपल संवाददाता, सीधी. एमपी के सीएम शिवराजसिंह चौहान इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रहे है. जहां पर भी कार्यक्रम में जा रहे है और वहां शिकायत मिलने पर सस्पेंड कर रहे है. ऐसा ही आज सीधी में किया है, वे मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होने शिकायत मिलने पर मनरेगा अधिकारी, प्रभारी तहसीलदार व जिला शिक्षा अधिकारियों को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए. वहीं तीन अधिकारियों की मंच से प्रशंसा भी की है. सीएम श्री चौहान ने सीधी जिले में गौ अभ्यारण्य बनाने की घोषणा की है.
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने सभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि हमें मनरेगा परियोजना अधिकारी प्रदीप शुक्ला की कई शिकायतें मिली है. सीधी में पदास्थापना के दौरान उन्होने कई गड़बडिय़ा की है. अभी वे कटनी में पदस्थ है, वहां भी गड़बड़ी कर रहे है. इसलिए यहां के पूर्व मनरेगा अधिकारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर रहा हूं, यह सब नहीं चलेगा. पूर्व मनरेगा अधिकारी प्रदीप शुक्ला पर वित्ती अनियमितता के आरोप लगे थे, कई सरपंच व सचिवों ने आरोप लगाए थे कि वे सरकारी काम की राशि जारी करने के बदले में रुपयों की मांग करते है, इस बात को लेकर लोगों ने कलेक्टर, जनपद सीईओ व जिला पंचायत सीईओ से शिकायत की थी. जिला पंचायत सीईओ राहुल नामदेव ने उनके खिलाफ कार्यवाही के लिए प्रतिवेदन भी भेजा था. जिसके चलते सीएम ने उन्हे सस्पेंड कर दिया. इसी तरह सीएम श्री चौहान ने रामपुर नैकिन की प्रभारी तहसीलदार आंचल अग्रहरि को भी सस्पेंड कर दिया, उनके पास रामपुर नैकिन का प्रभार है. इनकी कार्यप्रणाली के खिलाफ पूर्व मंत्री व सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल ने दो माह पहले ग्रामीणों के साथ धरना दिया था. इसके अलावा जिला शिक्षा अधिकारी पवनसिंह पर रिश्वत मांगने का आरोप लगा है. कुछ दिन पूर्व एक आडियो सामने आया था, जिसमें वे अतिथि शिक्षक से वेतन दिलाने के एवज में रुपयों की मांग कर रहे थे. सीएम ने जिला शिक्षा अधिकारी पवनसिंह को भी सस्पेंड कर दिया है. जिला शिक्षा अधिकारी पवन सिंह व सिहावल ब्लॉक के हायर सेकेंडरी स्कूल हटवा खास की अतिथि शिक्षक मौसम शुक्ला के बीच हुई बातचीत का बताया गया था. इस ऑडियो में पवन सिंह द्वारा अतिथि शिक्षक मौसमी का अटका हुआ वेतन दिलाने के बदले दो माह का वेतन मांग रहे थे. पवनसिंह कहते है कि मुझे भी सभी को रुपए देना होता है इसलिए रुपयों की मांग कर रहा हूं. अतिथि शिक्षक द्वारा डीईओ पवनसिंह से नेगोशिएशन किया जाता है. फिर डीईओ 15 हजार रुपए देने की मांग करते है.
इन अधिकारियों की प्रशंसा की-
मुख्यमंत्री ने जनमानस को संबोधित करते हुए मझौली तहसीलदार वीके पटेल, जिला समन्वय स्कूल शिक्षा सुजीत मिश्रा की प्रशंसा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे लोगों से इस अधिकारियों का फीडबैक मिला है, ये अच्छा काम कर रहे है. जब जनमानस से प्रशंसा आती तो अच्छा लगता है.
मैं किसी के विरोध में नहीं हूं, सब प्रशासन का अंग है-
सीएम ने कहा कि मैं किसी के विरोध में नहीं हूं, सब प्रशासन के अंग है. अच्छा काम करने वालों को सम्मानित किया जाएगा. गड़बड़ी करने वालों पर कार्यवाही की जाएगी. काम में पारदर्शिता जरुरी है. मुख्यमंत्री ने जनसेवा अभियान के अंतर्गत लोगों को विभिन्न योजनओं के स्वीकृति पत्र भी वितरित किए हैं.
रीवा संभाग से आए थे 7.59 लाख से ज्यादा आवेदन-
उन्होने कहा कि रीवा संभाग से 7.59 लाख से ज्यादा आवेदन आए थे, जिसमें 7 लाख 2 हजार 845 लोगों के नाम विभिन्न योजनाओं में जोड़े गए है. आज उन्हे स्वीकृति पत्र दिए जा रहे है. सिर्फ सीधे जिले में ही 1.37 लाख भाई-बहनों के नामक विभिन्न योजनाओं में जोड़े जा रहे है. सीएम ने कहा कि एक साथ लाखों लोगों को लाभ दिलाने का काम आजादी के बाद आज तक नहीं हुआ है.
MP News: सीएम शिवराजसिंह चौहान ने कहा: प्रदेश के 413 शहरों में वैध होगी अवैध कालोनियां..!
MP में इसी माह से शुरु होगी 5G सेवा, मुम्बई में उद्योगपतियों से मिले CM शिवराजसिंह चौहान
सीएम शिवराजसिंह चौहान के रोड शो में चक्कर खाकर गिरे सांसद, खुली जीप में सवार रहे
Leave a Reply