WC Railway की सीएसबीएफ की मीटिंग जबलपुर में सम्पन्न-WCREU की मांग पर रेल कर्मियों के हित में हुए कई निर्णय

WC Railway की सीएसबीएफ की मीटिंग जबलपुर में सम्पन्न-WCREU की मांग पर रेल कर्मियों के हित में हुए कई निर्णय

प्रेषित समय :17:45:26 PM / Fri, Dec 9th, 2022

जबलपुर/कोटा. केन्द्रीय कर्मचारी हित निधि समिति के बैठक प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी एस.के. अलबेला की अध्यक्षता में पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय जबलपुर में सम्पन्न हुई, जिसमें वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) प्रतिनिधि इरशाद खान, बीएन शुक्ला एवं के.के शुक्ला ने भाग लिया. जिसमें रेल कर्मचारी एवं उनके परिवारजन के कल्याण हेतु कई निर्णय लिये गये.

सहा.मण्डल सचिव नरेश मालव ने बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे में कार्यरत कर्मचारियों के बच्चे को तकनीकि एवं व्यवसायिक शिक्षा हेतु स्कॉलरशिप तथा दिव्यांग कर्मचारी एवं उनके आश्रितों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत करने हेतु आवेदन शीघ्र मांग कर जनवरी महीने में भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जायेंगी. यूनियन की मांग पर मण्डल रेल चिक्तिसालय कोटा में दांतों की एक्सरे मशीन, आरवीजी, डेक्सटॉप, एण्डोमीटर, अल्ट्रासोनिक स्केलर उपकरण लगाने हेतु 4 लाख 79 हजार 60 रुपए की स्वीकृती प्रदान की गई है. इसके अतिरिक्त केन्द्रीय चिकित्सालय जबलपुर में आने वाले मरीजों को दवाई ले जाने में हो रही परेशानी को देखते हुए समिति द्वारा मरीजों को मेडिसीन लिफाफे एवं केरी बेग प्रदान करने हेतु तीनों मण्डलों को 25 हजार रुपए प्रति मण्डल स्वीकृत किये गये हैं.

सीएसबीएफ द्वारा तीनों मण्डलों एवं दोनों कारखानों के कर्मचारियों हेतु कर्मचारी भ्रमण शिविर के लिए भी 20 लाख रुपये की राशि का आवंटन स्वीकृत हुआ. यूनियन की मांग पर केन्द्रीय चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के अटेन्डेन्टों के बैठने हेतु 50 कुर्सियां क्रय करने हेतु 25 हजार रुपए एवं मरीजों को अस्पताल में भोजन वितरण करने के लिए 10 हॉट-पॉट टिफिन की व्यवस्था हेतु 10 हजार रुपए स्वीकृत किये गये हैं. साथ ही जबलपुर मण्डल में अंतरिम राहत वितरित करने एवं महिला सशक्तिकरण के तहत जबलपुर मण्डल के महिला कैंप अण्डमान ले जाने हेतु 5 लाख रुपए स्वीकृत किये गये हैं. सितम्बर 2022 में कोटा के कर्मचारी केम्प हेतु अतिरिक्त व्यय हुए 97515 रुपए के भुगतान पर भी स्वीकृति प्रदान हुई है. कर्मचारी हित निधि योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु केलेण्डर एवं ई-बुकलेट बनवाने हेतु भी राशि स्वीकृत की गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान: कोटा में निर्माण श्रमिकों ने निकाली विशाल रैली, सैंकड़ों मजदूर हुए शामिल, अपनी मांगों को पूरा करने भरी हुंकार

संत समर्थ सद्गुरू रामलाल सियाग का 97वां अवतरण दिवस 24 नवम्बर को कोटा में धूमधाम से मनाया जायेगा

HMS राजस्थान : भवन निर्माण, खदान श्रमिकों की पूरी नहीं हो रही मांग, 23 नवम्बर को कोटा में विशाल रैली

Rajsthan News: कोटा में 5 बच्चों समेत 7 लोग नहर में डूबे, 4 के शव बरामद, बचाव कार्य जारी

कोटा और सोगरिया स्टेशन पर अब नहीं वसूले जायेंगे यात्रियों से ड्रॉप एंड गो के पैसे WCREU की मांग पर रेल प्रशासन का निर्णय

Rajasthan News: कोटा में कोचिंग पढ़ रहा छात्र मां के सामने 9वीं मंजिल से कूद कर की खुदकुशी, पढ़ाई का तनाव था

Leave a Reply