Rail News: धनबाद मण्डल में प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते शक्तिपुंज एक्सप्रेस सहित कुछ गाडिय़ां डायवर्ट रूट से चलेंगी

Rail News: धनबाद मण्डल में प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते शक्तिपुंज एक्सप्रेस सहित कुछ गाडिय़ां डायवर्ट रूट से चलेंगी

प्रेषित समय :20:00:25 PM / Tue, Dec 13th, 2022

जबलपुर. पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद मण्डल में गढ़वा रोड जंक्शन/तोलरा और रजहरा स्टेशनों पर प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है. प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की अवधि में इस मार्ग से होकर पमरे से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली दो जोड़ी गाडिय़ों को भी परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है. यह गाडिय़ां 14 मार्च से 29 मार्च तक कटनी साउथ, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी होकर गंतव्य की ओर चलेगी.

1- दिनांक 14.12.2022 से 29.12.2022 की अवधि में अपने प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11447/1148 जबलपुर-हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-कटनी साऊथ-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया-धनबाद स्टेशन होकर गन्तव्य को जाएगी. अर्थात शक्तिपुंज एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में इस अवधि में सिंगरौली, चौपन, गढ़वा रोड जंक्शन, बरकाकाना, चंद्रपुरा जंक्शन, कतरासगढ़ स्टेशन नहीं जाएगी.

2- दिनांक 19.12.2022 एवं 26.12.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस तथा दिनांक 14.12.2022 एवं 21.12.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया धनबाद-गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर-सतना-कटनी-कटनी मुड़वारा स्टेशन होकर गन्तव्य को जाएगी. अर्थात यह एक्सप्रेस गाड़ी दोनों दिशाओं में इस अवधि में सिंगरौली, चौपन, गढ़वा रोड जंक्शन, बरकाकाना, चंद्रपुरा जंक्शन स्टेशन नहीं जाएगी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Rail News: पथरिया रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से टकराए 27 मवेशियों की मौत, जीआरपी पशु मालिक की कर रही तलाश

रेलवे प्लेटफार्म पर खड़े होकर बात कर रहे थे टीटीई, अचानक ऊपर गिर पड़ा हाईटेंशन तार, देखें वीडियो

Rail News: जबलपुर में रेलवे की एक दिवसीय सरप्राइज जांच में चार सौ से अधिक यात्री बिना टिकिट पकड़ाए

Rail News : रेलवे ने बदला निर्णय, अब 7 से 22 दिसंबर तक शक्तिपुंज एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग से ही चलेगी

WCR के तुगलकाबाद लोको में वाटर रहित यूरिनल उपलब्ध कराने वाला रेलवे का पहला शेड बना, LP, ALP को मिलेगी राहत

UP News : इटावा रेलवे स्टेशन के अनाउंसमेंट माइक से डिंपल भाभी जिंदाबाद के जमकर नारे लगे

रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन ने किया WCR के पहले शतायु रेलकर्मी का सम्मान

Leave a Reply