मुंबई. एस्कॉर्ट वेबसाइट पर अपनी पत्नी और बहन की फोटो देखकर मुंबई का एक व्यक्ति सदमे में है. दरअसल कुछ दिन पहले वह अपने लिए मसाज सर्विस के लिए ऑनलाइन सर्चिंग कर रहा था. जिस वेबसाइट पर वह था, वहां उसकी पत्नी और बहन की फोटोज भी थीं. मामला साइबर क्राइम से जुड़ा देखकर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज की, जिसके बाद वेबसाइट पर फोटोज अपलोड करने वाली आरोपी महिला को अरेस्ट कर लिया गया है.
घर पर पूछा तो पता चला 4 साल पुरानी फोटोज हैं
खार के रहने वाले इस व्यक्ति ने जब अपनी पत्नी और बहन से इस बारे में पूछा तो उसे पता चला कि ये फोटोज 4 साल पुरानी हैं. दोनों ने बताया कि ये चार साल पहले ली गई थीं और उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की गई थीं.
वेबसाइट के नंबर पर फोन करके महिला को बुलाया, तो उसने मारपीट कर दी
मामले की जांच करने उस शख्स ने बुकिंग के लिए वेबसाइट पर दिए गए नंबर पर संपर्क किया. जिसका जवाब एक महिला ने दिया. उसने महिला को खार के एक होटल में मिलने के लिए बुलाया. जब महिला उससे मिली तो उस व्यक्ति ने फोटो के बारे में पूछताछ की. इस पर उसने मारपीट करते हुए भागने की कोशिश की. हालांकि, युवक ने किसी तरह आरोपी महिला को पकड़ लिया, जिसे बाद में थाने ले जाया गया.
पुलिस को शक -पूरा गिरोह है महिला के साथ
जांच के बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया जिसकी पहचान रेशमा यादव के रूप में हुई. पुलिस को शक है कि महिला उस गिरोह का हिस्सा है जो सोशल मीडिया से ऐसी एस्कॉर्ट और मसाज वेबसाइट पर खूबसूरत महिलाओं की तस्वीरें अपलोड करता है. पुलिस ने रेशमा को कस्टडी में भेजने के बाद उससे जुड़े सभी लोगों की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस ने लोगों से सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें अपलोड करते समय सावधानी बरतने की भी अपील की है. ताकि उनका गलत इस्तेमाल न हो सके.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मुंबई : पति को धीमा जहर देकर मारा, प्रेमी के साथ रची साजिश, सास की मौत भी ऐसे ही हुई थी
मुंबई में अचानक लागू की गई धारा 144: 2 जनवरी तक प्रदर्शन और नारेबाजी पर रहेगी रोक
मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का सर्वर डाउन, चेक-इन के लिए यात्रियों को करना पड़ रहा लंबा इंतजार
Rail News: जबलपुर से पुणे, रीवा-मुंबई ट्रेन के फेरों में विस्तार, अब इस तारीख तक चलेगी
Leave a Reply