पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जिला दमोह में सरकारी जमीन पर सरदार पटेल की मूर्ति अनावरण के मामले में हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है. हाईकोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार, दमोह कलेक्टर व जिला कुर्मी समाज को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जबाव मांगा है. मूर्ति अनावरण करने के लिए आज झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस व केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल दमोह पहुंचे थे.
एमपी हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर अनुराग हजारी ने बताया कि जिस जमीन पर पार्क बनाकर सरदार पटेल की मूर्ति का अनावरण किया जा रहा है. वह राज्य सरकार की जमीन है जिसे ग्राम पंचायत हिनोतिया ने पार्क बनाने के लिए कलेक्टर से अनुमति मांगी थी. दमोह कलेक्टर ने सुनवाई का अवसर प्रदान करते हुए जमीन ग्राम पंचायत हिनोतिया को दी थी. पंचायत के करीब पार्क निर्माण के लिए रुपया न होने के चलते पंचायत ने कुर्मी समाज को देखरेख व रखरखाव के लिए दिया था. लेकिन कुर्मी समाज द्वारा जमीन पर अवैध निर्माण करते हुए मार्केट का निर्माण किया जा रहा था. इस मामले में हाईकोर्ट मे जनहित याचिका दायर की गई थी. हाईकोर्ट ने मामले में संज्ञान लेते हुए दमोह कलेक्टर को नोटिस जारी करते हुए अतिक्रमण हटाने के निर्देश जारी किए थे. याचिकाकर्ता के अधिवक्ता दिनेश उपाध्याय ने कोर्ट को बताया कि जिस पार्क को लेकर कलेक्टर को नोटिस जारी किया गया था, उसकी पार्क पर बनी सरदार पटेल की मूर्ति का कुर्मी समाज द्वारा झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस व केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल से अनावरण करा दिया. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार, दमोह कलेक्टर व कुर्मी समाज को नोटिस जारी कर 4 सप्ताह में जवाब मांगा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मैहर के पास बेपटरी हुए मालगाड़ी के डिब्बे: जबलपुर और सतना से चलने वाली अनेक ट्रेनें रद्द
जबलपुर मंडल के कटनी-मैहर के बीच पटरी से उतरे मालगाड़ी के दो डिब्बे, अनेक ट्रेनों का परिचालन रुका
MP News: जबलपुर में रतन-टाटा के विवाद में दो बकरियों की मौत, टाटा को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Leave a Reply