Rajsthan: संत महायोगी बाबा श्रीगंगाईनाथ जी का 39वां बरसी महोत्सव 19 दिसम्बर को कोटा में आयोजित

Rajsthan: संत महायोगी बाबा श्रीगंगाईनाथ जी का 39वां बरसी महोत्सव 19 दिसम्बर को कोटा में आयोजित

प्रेषित समय :19:50:12 PM / Sun, Dec 18th, 2022

कोटा. अध्यात्म विज्ञान सत्संग केन्द्र जोधपुर शाखा कोटा के तत्वाधान में अद्वितीय रहस्यवादी संत महायोगी बाबा श्रीगंगाईनाथ जी का 39वां बरसी महोत्सव 19 दिसंबर सोमवार को प्रात: 11 बजे माईलस्टोन रेजीडेंसी सीन्ता रोड कोटा के पास स्थित आश्रम में आयोजित किया जायेगा.

अध्यात्म विज्ञान सत्संग केन्द्र जोधपुर के अध्यक्ष राजेन्द्र सियाग एंव कोटा शाखा प्रेस प्रभारी राजेश गौतम ने बताया कि बाबा श्री गंगाईनाथ ने 31 दिसम्बर 1983 को बीकानेर के पास स्थित जामसर आश्रम में समाधि ली थी तथा समाधि लेने के दो दिन बाद रहस्यमयी तरीके से अपने परम शिष्य संत श्री रामलाल सियाग को अपनी पराविद्या से संबंधित सभी रहस्यमयी शक्तियां दे कर गुरू पद सौंप दिया था, तभी से सामर्थ्य प्राप्त कर समर्थ सदगुरू संत श्री रामलाल सियाग विश्व भर के सभी धर्मो के लोगो को शक्तिपात दीक्षा देकर भारतीय योग दर्शन मे वर्णित योग के आठों अंगों को मानव शरीर मे मूर्त रूप देकर विश्व मे धार्मिक क्रांति कर रहे है.

कोटा शाखा प्रेस प्रभारी राजेश गौतम ने जानकारी दी कि इस अवसर पर कोटा शाखा आश्रम में  गुरू शिष्य परम्परानुसार बाबा श्री गंगाईनाथ महायोगी एंव समर्थ संत रामलाल जी सियाग की पूजा अर्चना प्रात: 11बजे की जायेगी. उसके पश्चात संजीवनी मंत्र (नाम जप) के साथ 15 मिनट का मेडिटेशन सत्र होगा जिसमे कोटा, बूंदी, झालावाड़, बांरा हाड़ौती संभाग से दूर दराज से आये हुये सैकड़ों साधक सम्मिलित होंगे.

नवआगंतुक साधकों को एल सी डी प्रोजेक्टर के माध्यम से सिद्धयोग दर्शन की दिनभर जानकारी दे कर संजीवनी मंत्र (नाम जप) के माध्यम से दिक्षा भी दी जायेगी. इस अवसर पर भंडारे का कार्यक्रम भी रखा गया है, जिसमें दूर-दराज से आये हुये हजारों की संख्या में श्रद्धालु भोजन प्रसादी भी ग्रहण करेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कोटा में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो WCREU ने राहुल गांधी के बताई केंद्रीय कर्मचारियों की समस्याएं

राजस्थान: कोटा में निर्माण श्रमिकों ने निकाली विशाल रैली, सैंकड़ों मजदूर हुए शामिल, अपनी मांगों को पूरा करने भरी हुंकार

संत समर्थ सद्गुरू रामलाल सियाग का 97वां अवतरण दिवस 24 नवम्बर को कोटा में धूमधाम से मनाया जायेगा

HMS राजस्थान : भवन निर्माण, खदान श्रमिकों की पूरी नहीं हो रही मांग, 23 नवम्बर को कोटा में विशाल रैली

Rajsthan News: कोटा में 5 बच्चों समेत 7 लोग नहर में डूबे, 4 के शव बरामद, बचाव कार्य जारी

Leave a Reply