वाशिंगटन. अमेरिका में बम चक्रवात का कहर देखने को मिल रहा है. तूफान ने ऐसी तबाही मचाई है कि इसके चलते 10 लाख से ज्यादा अमेरिकी घरों की बिजली गुल हो गई. वहीं तूफान के कारण कई हाइवे बंद कर दिये गये हैं और करीब 5000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी हैं. जिसके बाद क्रिसमस के मौके पर यात्रा करने वाले लाखों लोगों की मुश्किलें बहुत बढ़ गईं हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में भारी हिमपात एवं तेज हवाओं ने देश के दक्षिणी राज्यों सहित अधिकांश हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया है.
अमेरिका की राष्ट्रीय मौसम सेवा के अनुसार 20 करोड़ से अधिक अमेरिकी लोग इस तूफानी मौसम की चपेट में हैं. क्योंकि बर्फीली हवा के चलते तापमान माइनस 48 सेल्सियस पर पहुंच गया है. भीषण ठंड से सबसे ज्यादा परेशानी बेघर प्रवासियों को हो रही है. टेक्सास में मेक्सिको से आए प्रवासियों ने चर्चों, स्कूलों और नागरिक केंद्रों में शरण लेने की कोशिश की. जिससे वहां भारी भीड़ जमा हो गई. स्वयंसेवी संस्थाएं लोगों को कोट, टोपी, दस्ताने, थर्मल अंडरवियर, कंबल और स्लीपिंग बैग आदि सामान बांट रही हैं.
उत्तर और दक्षिण डकोटा, ओक्लाहोमा, आयोवा और अन्य जगहों पर परिवहन विभाग ने लगभग शून्य दृश्यता, बर्फ से ढकी सड़कों और बर्फीले तूफान को देखते हुए लोगों को घर पर रहने का आग्रह किया. न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि यह एक राज्यव्यापी खतरा है. सड़कें आइस स्केटिंग रिंग की तरह हो रही हैं और आपके टायर इस पर संभल नहीं सकते. जबकि फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटअवेयर के अनुसार न्यूयॉर्क, सिएटल और शिकागो में कई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लगभग 5,000 अमेरिकी उड़ानें शुक्रवार को रद्द कर दी गईं और अन्य 7,600 लेट हो गईं. टोरंटो में मौसम विज्ञानी केल्सी मैकवेन ने ट्वीट किया कि एरी झील में आठ मीटर तक की लहरें उठीं. जबकि ओहियो के फेयरपोर्ट हार्बर में 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-चीन की 36 कंपनियों को अमेरिका ने ब्लैक लिस्ट में डाला, बाइडेन प्रशासन ने क्यों बताया खतरा?
अमेरिका: महिला जेलर को कैदी से हुआ प्यार, जेल में ही संबंध बनाए
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के ऑर्गनाइजेशन की दो कंपनियां टैक्स फ्रॉड में दोषी करार
भारत की G-20 की अध्यक्षता का समर्थन करने के लिए उत्साहित है अमेरिका: करीन जीन-पियरे
अमेरिका ने दिग्गज चीनी टेक कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध, 5 फर्मों के दूरसंचार उपकरणों पर लगा बैन
Leave a Reply