केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले- देश में कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ता है तो कांग्रेस होगी जिम्मेदार

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले- देश में कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ता है तो कांग्रेस होगी जिम्मेदार

प्रेषित समय :08:44:50 AM / Sat, Dec 24th, 2022

दिल्ली. देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए जारी अलर्ट के बीच कांग्रेस ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा स्थगित करने से साफ इंकार कर दिया है. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस से सवाल किया कि भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद क्या कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी कोविड जांच कराई है?

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री यात्रा के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. उस दिन राहुल गांधी मुख्यमंत्री के हाथों में हाथ डालकर चल रहे थे. क्या राहुल गांधी ने अपनी कोविड-19 संबंधी जांच कराई? केंद्रीय मंत्री ने जानना चाहा कि क्या भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए अन्य लोगों ने अपनी कोविड जांच कराई है? उन्होंने कहा क्या कांग्रेस कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करेगी? क्या एक परिवार या एक पार्टी कोविड प्रोटोकॉल से बढ़कर है?

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यदि देश में कोरोना वायरस संक्रमण फिर से बढ़ता है, तो कांग्रेस को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा. ठाकुर ने कहा कि क्या कांग्रेस नेताओं ने कोविड के बारे में उसी तरह गलत जानकारी फैलाना जारी रखने का फैसला किया है जैसा कि उन्होंने टीकों के बारे में किया था. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कई लोगों के अस्पतालों में भर्ती होने पर देश के स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है और इसके लिए कोविड को लेकर गलत सूचनाएं एवं भ्रम फैलाने वाले कांग्रेस नेता जिम्मेदार हैं.

वहीं भारत जोड़ो यात्रा के 107वें दिन बदरपुर सीमा से दिल्ली में प्रवेश करने के बाद कांग्रेस की शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में शक्ति प्रदर्शन करने की योजना है. सुक्खू 19 दिसंबर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. इससे तीन दिन पहले उन्होंने राहुल गांधी के साथ यात्रा में भाग लिया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

उत्तर प्रदेश में कोरोना के खतरे को लेकर एडवाइजरी जारी, लखनऊ में लागू हुआ कोविड प्रोटोकॉल

इंटरनेशनल यात्रियों के लिए कोरोना एडवाइजरी जारी, एयरपोर्ट पर होगी थर्मल स्कैनिंग एवं रैंडम टेस्टिंग

कोरोना को लेकर पीएम मोदी की सलाह: मास्क पहनें और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें

चीन से गुजरात के भावनगर लौटा व्यक्ति निकला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

भाजपा ने कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए राजस्थान में रद्द की जन आक्रोश यात्रा

Leave a Reply