चीन से गुजरात के भावनगर लौटा व्यक्ति निकला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

चीन से गुजरात के भावनगर लौटा व्यक्ति निकला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

प्रेषित समय :19:34:13 PM / Thu, Dec 22nd, 2022

भावनगर. चीन से गुजरात के भावनगर लौटा एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है, जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है. जानकारी के अनुसार 20  तारीख को चीन से लौटने के बाद लक्षण दिखने के बाद टेस्ट में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. मरीज का आरटीपीसीआर और जीनोम सीक्वेंस के लिये सैंपल भेजा गया है. फिलहाल मरीज की हालत सामान्य है. कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. इसी बीच चीन में बढ़ते मामलों को देखते हुए गुजरात सरकार भी अलर्ट हो चुकी है.

गुजरात की सरकार अब दूसरे देशों से राज्य में आने वाले यात्रियों की अनिवार्य जांच करने का आदेश दिया है. गुजरात में कोरोना वायरस के ओमिक्रोन के उपस्वरूप बीएफ.7 के कम से कम दो मामले सितंबर और नवंबर में अहमदाबाद और वडोदरा में दर्ज किए गए थे. दोनों ही मामले जिन लोगों में पाए गए थे, वे विदेश से लौटे थे. गौरतलब है कि अमेरिका से वडोदरा आई एक महिला में 18 नंवबर को ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट बीएफ.7 से संक्रमित पाई गई थी.

हालांकि राहत की बात यह रही कि महिला होम आइसोलेशन में ही ठीक हो गई और अब उनकी हालत बिल्कुल सामान्य है. दरअसल, बीएफ.7 ओमिक्रॉन के वेरिएंट बीए.5 का एक सबवेरिएंट है और यह काफी संक्रामक है. ओमिक्रॉन के बीएफ.7 वेरिएंट से संक्रमित लोग औसतन 10 से 18.6 दूसरे लोगों में संक्रमण फैला सकते हैं. इस वेरिएंट से संक्रमित अधिकांश लोगों में कोई लक्षण भी नजर नहीं आ सकता.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

MP में अबकी बार 200 पार, BJP नेताओं ने दिया नारा, गुजरात का फार्मूला करेगें लागू

भाजपा ने कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए राजस्थान में रद्द की जन आक्रोश यात्रा

कोरोना पर आज पीएम मोदी करेंगे उच्चस्तरीय बैठक, यूपी-दिल्ली में भी होगी समीक्षा

दिल्ली: कोरोना के पांच नए मरीज मिले, एक की मौत: सीएम केजरीवाल ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

साहेब! कोरोना से डर नहीं लगता, भारत जोड़ो यात्रा से डर लगता है?

मध्यप्रदेश में कोरोना को लेकर फिर अलर्ट, अभी 7 एक्टिव मामले..!

Congress- भारत जोड़ो यात्रा में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करेगी, मांडविया के पत्र पर जयराम रमेश बोले

Leave a Reply